कुरई पुलिस की कार्यवाही
सिवनी। पुलिस अधीक्षक सिवनी सुनील कुमार मेहता भा.पु.से. के द्वारा जिले के समस्त राजपत्रित अधिकारियों एवं थाना प्रभारियों को संगठित जुआ सट्टा खिलाने वालों के चिन्हित करते हुये उनके विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही हेतु आदेशित किया गया था एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जी.डी. शर्मा, अनुविभागीय अधिकारी पुलिस ललीत गठरे के मार्गदर्शन में मुखबीर की सूचना पर दिनांक 04-05/02/2025 की दरम्यानी रात्री ग्राम कमकासुर गीलीटोला के जंगल में कुरई, इण्डासिवनी, बरघाट पुलिस की संयुक्त टीम के द्वारा घेराबंदी कर दबीस दी गई।
जहां 22 जुआडियांन रूपये पैसे का दांव लगाकर हार-जीत का खेल खेलते हुये रंगे हाथ पकडे गये। कुछ जुआडियांन अंधेरे का फायदा उठाकर जंगल में अंदर की ओर भाग गये।
पकडे गये जुआडियों के फड से नगदी 1,21,000 रूपये, 21 नग मोबाईल, 52 तास के पत्ते, एल.ई.डी. लाईट टार्च, एक बडी चटाई, दो मोटर साईकिल क्रमांक MP22/MD8025, MP22MF0511 तथा चार फोर व्हीलर कार जिनके नम्बर MH02/BJ3884, MP22/CA1735, MP50/ZC0735, MP04/GD5249 जप्त किया गया। जुआडियों के खिलाफ 13 जुआ एक्ट के तहत कार्यवाही करते हुये अपराध पंजीबद्ध कर अन्य फरार जुआडियों की तलाश पतासाजी की जा रही है।
नाम आरोपी- 01-राहुल पिता राजू मरकाम उम्र 24 साल निवासी दुर्गा चौक तिरोड़ी थाना तिरोड़ी जिला बालाघाट 02-अभिलाष पिता रमेश झंझोड़ उम्र 34 साल निवासी मंगलीपेट बेलन चौक के पीछे सिवनी थाना कोतवाली सिवनी। 03-रज्जाक पिता कल्लू मियां उम्र 58 साल निवासी वार्ड नंबर 15 कटंगी थाना कटंगी जिला बालाघाट, 04- महेंद्र जैन पिता भवर लाल जैन उम्र 58 साल निवासी छतेरा थाना कटंगी जिला बालाघाट, 05- सौरभ सतनामी पिता शिवराम सतनामी उम्र 21 साल निवासी मोहगांव सड़क थाना कुरई जिला सिवनी, 06-प्रेमलाल सोनवाने पिता राजकुमार सोनवाने उम्र 35 साल निवासी बोनकट्टा थाना तिरोड़ी जिला बालाघाट, 07-दीपक पुष्पतोड़े पिता घनश्याम उम्र 35 साल निवासी खरपड़िया थाना तिरोड़ी जिला बालाघाट, 08-सोहेल चंदेल पिता मनीराम चंदेल उम्र 26 साल निवासी कलबोडी थाना कुरई जिला सिवनी। 09-इशान खान पिता मोहम्मद अशरफ खान उम्र 32 साल निवासी चीचगांव थाना कटंगी जिला बालाघाट। 10-भुवनेश्वर झोड़े पिता जतनराम झोडे उम्र 37 साल निवासी बोनकट्टा थाना तिरोड़ी जिला बालाघाट, 11-राजेश मर्सकोले पिता कुलपत सिंह मर्सकोले उम्र 35 साल निवासी अमठपानी थाना कुरई जिला सिवनी।, 12-धर्मेंद्र शनिचरे पिता श्री कुमार शनिचारे उम्र 21 साल निवासी कुम्हारी मोहल्ला थाना कटंगी जिला बालाघाट।, 13-शाकिर मोहम्मद पिता नूर मोहम्मद उमर 34 साल निवासी कुम्हारी मोहल्ला कटंगी थाना कटंगी जिला बालाघाट, 14-दिनेश वर्मा पिता अर्जुन वर्मा उम्र 27 साल निवासी जानवर खड़ा थाना कुरई जिला सिवनी।, 15- अजय पिता राजेंद्र चक्रवर्ती उम्र 24 साल निवासी गोपालगंज थाना लखनवाड़ा जिला सिवनी
16-वंरिंद्र बघेल पिता प्रेमचंद बघेल उम्र 42 साल निवासी गंजवार्ड सिवनी थाना कोतवाली सिवनी। 17-रवि सोनी पिता प्रकाश सोनी उम्र 32 साल निवासी कलेक्टर बंगले के पास छिंदवाड़ा थाना कोतवाली छिंदवाड़ा।, 18-रामकिशोर अहिरवार पिता हुकुमचंद अहिरवार उम्र 40 साल निवासी रविदास चौक बरघाट थाना बरघाट जिला सिवनी।, 19- राजू चंद्रवंशी पिता घनश्याम चंद्रवंशी 15 28 साल निवासी तिवारी होटल के पीछे सिवनी थाना कोतवाली सिवनी।, 20- नरेश पिता लक्ष्मी नारायण अग्रवाल उम्र 40 साल तुमसर रोड कटंगी थाना कटंगी जिला बालाघाट, 21-प्रशांत भास्करे पिता गोपाल भास्करे उम्र 30 साल स्टेशन के पास वारासिवनी थाना वारासिवनी जिला बालाघाट।, 22-सुमेश ठाकुर पिता रंजीत ठाकुर उम्र 23 साल निवासी नागेश्वर मोहल्ला सिवनी थाना कोतवाली सिवनी।
फरार आरोपी- 01-शुमभ् चंदेल निवासी कलबोडी थाना कुरई 02-अमन मेहतर निवासी सिवनी मंगली पेठ, 03-राहुल बघेल गंजवार्ड सिवनी 04-शुभाष अहिरवार निवासी बरघाट 05- चांदी अहिरवार निवासी सिवनी
सराहनीय कार्य – निरीक्षक लक्ष्मण सिंह झारिया, निरीक्षक मोहनीश सिंह बैस, निरीक्षक किशोर वामनकर, उप निरी. अजय जायसवाल, सउनि वी.एस. रघुवंशी, प्र.आर. योगेश राजपूत, शेखर बघेल, श्याम वर्मा, महेन्द्र परतेती, तेजलाल परते, संतोष धुर्वे, बालचंद, रवि, आरक्षक अविनाश पाण्डेय, यशपाल उइके, मुकेश भगत, मुकेश केशरी, तरूण, संजू, उलेश, फैयाज, अंशुमन, सीताराम, विवेक, रोहित, सैनिक प्रकाश चंगेला की सराहनीय भूमिका रही।
ताजासमाचार ग्रुप से जुड़ने लिंक मांग सकते हैं। वाट्सएफ नम्बर 94 2462 9494 से । या न्यूज के नीचे जाए और दिए गए वाट्सएफ जवाइन निर्देश बॉक्स में दो बार क्लिक कर ग्रुप में ज्वाइन हो सकते हैं। संतोष दुबे, सिवनी।