सिवनी। महिला इकाई के द्वारा 2 फरवरी 2025 में बसंत पंचमी महोत्सव एवं हल्दी कुमकुम का कार्यक्रम जिला अध्यक्षा श्रीमती ऋतु दहिकर जी के निज निवास पर संपन्न हुआ । कार्यक्रम में सर्वप्रथम मां सरस्वती का पूजन अर्चन आरती की गई। तत्पश्चात सभी बहनों के द्वारा एक दूसरे को हल्दी कुमकुम लगाकर बसंत पंचमी की बधाई दी । इसके बाद भजन संध्या में सभी बहनों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। सभी बहनों ने मां सरस्वती का आशीर्वाद लिया एवं कार्यक्रम को सफल बनाया।
वैश्य महिला इकाई के द्वारा श्रीमती सोलसिया बाई ठाकुर अम्मा जी का समय-समय पर भरण पोषण एवं उनके जीवन यापन की जिम्मेदारी का भार उठाया, इसी क्रम में श्रीमती सोलसिया बाई ठाकुर अम्मा जी जो कि बहुत ही बुजुर्ग है एवं उनके दोनों बच्चे आंखो से दिव्यांग हैं, एवं उनकी आय का कोई भी साधन नहीं है। महिला इकाई के द्वारा माताजी को ₹2500 नगद एवं अन्न व वस्त्रों से सहायता की गई कार्यक्रम के अंत में जिला प्रभारी श्रीमती इंदिरा सराफ जी एवं अध्यक्ष श्रीमती ऋतु दहिकर जी के द्वारा सभी बहनों का आभार व्यक्त किया गया। तत्पश्चात स्वल्पाहार के बाद कार्यक्रम का समापन हुआ।


ताजासमाचार ग्रुप से जुड़ने लिंक मांग सकते हैं। वाट्सएफ नम्बर 94 2462 9494 से । या न्यूज के नीचे जाए और दिए गए वाट्सएफ जवाइन निर्देश बॉक्स में दो बार क्लिक कर ग्रुप में ज्वाइन हो सकते हैं। संतोष दुबे, सिवनी।