क्राइम मध्य प्रदेश शिक्षा सिवनी

तेज ध्वनि से बजा रहे डीजे, पुलिस ने की कार्यवाही

सिवनी। पुलिस अधीक्षक  सुनील मेहता, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक गुरूदत्त शर्मा एवं नगर पुलिस अधीक्षक श्रीमती पूजा पांडे तेज ध्वनि से बजने वाले डी.जे. को लेकर सख्त है दिनांक 04/02/25 को देर रात्री तक ग्राम लूघरवाड़ा में स्थित लॉन में बहुत तेज साउण्ड में डी.जे. में गाने बजाये जा रहे थे।

जिस पर कोतवाली पुलिस ने तेज साऊंड में बजने वाले भवानी डी.जे. साउण्ड सर्विस के संचालक संजय चौधरी पिता दीवानसिंह चौधरी उम्र 25 साल ग्राम आष्टा पर कार्यवाही करते हुये एक काले रंग की मुख्य ध्वनि विस्तारक यंत्र स्टुडियो मास्टर कंपनी का ऐंप्लीफायर जप्त कर संचालक के विरुध्द म.प्र. कोलाहल नियंत्रण अधिनियम के तहत अपराध पंजीबध्द किया गया।

अपील- नगर में स्थित लॉन एवं डी. जे. संचालकों से अपील की जाती है कि विगत कुछ समय बाद बच्चों की वार्षिक परीक्षायें प्रारंभ होने वाली है जिससे देर रात्री तक तेज साऊंड के कारण उनकी पढ़ाई में व्यवधान उत्पन्न होगा अपिल है कि रात्री 10 बजे तक दी गई अनुमति के निर्देशों का पालन करते हुये ही डी.जे. का संचालन करें।

नाम आरोपी :- संजय चौधरी पिता दीवानसिंह चौधरी उम्र 25 साल ग्राम आष्टा।

जप्तीः- एक काले रंग की मुख्य ध्वनि विस्तारक यंत्र स्टुडियो मास्टर कंपनी का ऐंप्लीफायर

सरहनीय कार्य :- थाना प्रभारी कोतवाली श्री सतीश तिवारी, उ.नि. ओ.पी. धौलपुरी, सहायक उप निरीक्षक जयदीप सेंगर, आर. अजेन्द्र पाल, रूपेश हिंगवे, रत्नेश कुशवाह, रविन्द्र डेहरिया।

ताजासमाचार ग्रुप से जुड़ने लिंक मांग सकते हैं। वाट्सएफ नम्बर 94 2462 9494 से । या न्यूज के नीचे जाए और दिए गए वाट्सएफ जवाइन निर्देश बॉक्स में दो बार क्लिक कर ग्रुप में ज्वाइन हो सकते हैं। संतोष दुबे, सिवनी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *