सिवनी। स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया सिवनी के सौजन्य से थाना कोतवाली से शुक्रवार को साइबर जागरूकता रथ रवाना किया गया।
पुलिस अधीक्षक सिवनी सुनील मेहता के निर्देशन में स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया सिवनी ब्रांच के सौजन्य से सभी स्टॉफ के साथ थाना कोतवाली से साइबर अपराध से बचाव के संबंध में पोस्टर/ बैनर युक्त रथ रवाना किया गया, जो शहर में विभिन्न जगहों पर जाकर नुक्कड़ सभाएं एवं विज्ञापन के माध्यम से लोगों को साइबर फ्रॉड के संबंध में जागरूकता अभियान चलाएंगे।
इस अवसर पर नगर पुलिस अधीक्षक सिवनी श्रीमती पूजा पांडे, थाना प्रभारी कोतवाली श्री सतीश तिवारी एवं थाना कोतवाली का स्टाफ एवं स्टेट बैंक आफ इंडिया सिवनी ब्रांच के मैनेजर नरेंद्र यादव, मंगलीपेठ ब्रांच मैनेजर अनुराग चौहान एवं बैंक स्टाफ रामनारायण कुलस्ते, प्रवीण बसुरिया व आमजन उपस्थित रहे।
ताजासमाचार ग्रुप से जुड़ने लिंक मांग सकते हैं। वाट्सएफ नम्बर 94 2462 9494 से । या न्यूज के नीचे जाए और दिए गए वाट्सएफ जवाइन निर्देश बॉक्स में दो बार क्लिक कर ग्रुप में ज्वाइन हो सकते हैं। संतोष दुबे, सिवनी।