सिवनी। ग्राम पंचायत कोहका के अंतर्गत लगे कोल्ड स्टोरेज से निकलने वाली गंदगी से ग्रामवासियों को खासी परेशानियों का सामना करना पड़ा रहा है।
ग्रामवासियों ने आरोप लगाते हुए बताया कि श्री हरि कोल्ड स्टोर ग्राम पंचायत बिठली के समीप लगा हुआ है। स्टोर पर ग्रीन मटर की छिलाई करने के बाद मटर को कैमिकल से धोया हुआ पानी ग्राम बिठली के के समीप लगा हुआ नाला पर बहाते हैं एवं कचरा भी ग्राम के 1 समीप ही फेका जा रहा है। कोल्ड स्टोर से निकला दूषित पानी व कचरा के से कारण ग्रामीण जन उक्त पानी एवं कचरा से अत्यधिक परेशान है तथा दूषित पानी के कारण मच्छर, मक्खी एवं अन्य बैक्टिरिया उत्पन्न हो रहे हैं दूषित पानी महामारी का कारण बन सकता है जिसके चलते ग्रामीणजनों पर जनआकोश बना हुआ है।
ग्रामवासियों ने मांग की है कि श्री हरि कोल्ड स्टोर से निकलने वाले कचरा एवं दूषित पानी की उचित व्यवस्था कराये जाने हेतु संबंधितों को आदेशित/निर्देशित किया जाए।


ताजासमाचार ग्रुप से जुड़ने लिंक मांग सकते हैं। वाट्सएफ नम्बर 94 2462 9494 से । या न्यूज के नीचे जाए और दिए गए वाट्सएफ जवाइन निर्देश बॉक्स में दो बार क्लिक कर ग्रुप में ज्वाइन हो सकते हैं। संतोष दुबे, सिवनी।