सिवनी। दिनांक 31 जनवरी 2025 को नगर के नेताजी सुभाष चंद्र बोस उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में,प्राचार्य पी एन वारेश्वा के कुशल मार्गदर्शन में कैरियर मेले का आयोजन किया गया।
कैरियर मेले में स्थानीय पीजी कॉलेज के अर्थशास्त्र विभाग के प्रोफेसर डॉक्टर मानसिंह बघेल एवं संस्कृत विभाग के प्रोफेसर डॉक्टर एमएल चौधरी ,मेडिकल कॉलेज सिवनी से डॉक्टर उमेश प्रजापति सहायक प्राध्यापक, भारतीय स्टेट बैंक शाखा मंगली पेठ के शाखा प्रबंधक अनुराग चौधरी, जूनियर कमीशन ऑफिसर नंद श्याम सिंह एवं आर्मी से रवि हनुमते तथा नर्सिंग कॉलेज कलबोड़ी से सुश्री शेफाली सोनी ने विद्यालय के छात्र-छात्राओं को कैरियर संबंधी मार्गदर्शन प्रदान किया।
उक्त कार्यक्रम में विद्यालय से उच्च माध्यमिक शिक्षक श्रीमती राजेश्वरी धुर्वे, दिनेश ठाकुर, सुश्री आशा नागदेवे, नीलेश कुशवाहा एवं श्रीमती प्राची सिंह बघेल का विशेष योगदान रहा।
कार्यक्रम का कुशल संचालन यदुराज उइके के द्वारा किया गया एवं मार्गदर्शन हेतु आए अतिथियों का आभार प्रदर्शन विद्यालय के उच्च माध्यमिक शिक्षक श्री नंदकिशोर राहंगडाले द्वारा किया गया।
ताजासमाचार ग्रुप से जुड़ने लिंक मांग सकते हैं। वाट्सएफ नम्बर 94 2462 9494 से । या न्यूज के नीचे जाए और दिए गए वाट्सएफ जवाइन निर्देश बॉक्स में दो बार क्लिक कर ग्रुप में ज्वाइन हो सकते हैं। संतोष दुबे, सिवनी।