सिवनी। शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय हथनापुर मैं अध्यनरत विद्यार्थियों को शुक्रवार के दिन अतिथियों द्वारा कैरियर संबंधित आवश्यक महत्वपूर्ण जानकारियां दी गई।
शासन के निर्देशानुसार कैरियर मेला का आयोजन आज दिनांक 31/01/2025 को किया गया जिसमें विद्यार्थियों के उज्जवल भविष्य बनाने हेतु अनेक प्रकार के विषय विशेषज्ञों को आमंत्रित कर विद्यार्थियों का कैरियर बनाने हेतु यह कार्य शाला रखी गई।
जिसमें पुलिस विभाग से एस.डी.ओ.पी. प्रदीप वाल्मिक का उद्बोधन बहुत ही मार्मिक रहा। जिसमें बच्चों ने विस्तार से उनके वक्तव्य सुने । शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय सिवनी के देवेन्द्र ठाकुर खेल शिक्षक ने शारीरिक शिक्षा पर प्रकाश डाला वहीं पर पोलिटेकनिक महाविद्यालय सिवनी से राहुल अहरवार का छात्रों को इंजीनियरिंग के क्षेत्र में मार्गदर्शन प्रदान किया गया। साथ ही प्रतीक यादव द्वारा भी उद्बोधन दिया गया।
डॉ उमेश पाठक जी मेडिकल कॉलेज सिवनी के द्वारा स्वास्थ्य हेतु एवं छात्रों को मेडिकल के क्षेत्र में मार्गदर्शन प्रदान किया गया। चंद्रशेखर कहार प्राचार्य शासकीय हाई स्कूल जाम द्वारा विद्यार्थियों को परीक्षा हेतु अनेकों सुझाव प्रदान किए गए। जिससे कक्षा 12वीं के सभी छात्रों ने उपरोक्त सभी अतिथियों का ध्यानपूर्वक उनके द्वारा दिए गए उद्बोधन को सुना ।
सभी अतिथियों के द्वारा छात्रों के उज्जवल भविष्य हेतु अलग अलग सुझाव प्रदान किए गए जिससे शास.उ.मा.वि. हथनापुर के प्राचार्या श्रीमति डॉ डेजी जैन एवं समस्त शिक्षक स्टाफ ने अतिथियों का स्वागत कर उनके उद्बोधन को सुना।


ताजासमाचार ग्रुप से जुड़ने लिंक मांग सकते हैं। वाट्सएफ नम्बर 94 2462 9494 से । या न्यूज के नीचे जाए और दिए गए वाट्सएफ जवाइन निर्देश बॉक्स में दो बार क्लिक कर ग्रुप में ज्वाइन हो सकते हैं। संतोष दुबे, सिवनी।