क्राइम देश मध्य प्रदेश सिवनी

दो दर्जन मोटरसाईकलो के साथ कोतवाली पुलिस ने पकड़े चार शातिर चोर

सजायाप्ता रंजीत वर्मा पैरोल पर छूटकर करता था चोरी

सिवनी। विगत काफी दिनो से थाना कोतवाली क्षेत्र में वाहन चोरी की घटनाओ को दृष्टिगत रखते हुए संदेहियो पर निगाह रखी जा रही थी इसी तारतम्य में नगर पुलिस अधीक्षक सिवनी के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी कोतवाली एवं उनकी टीम को सतत अज्ञात आरोपियो की पतासाजी हेतु निर्देशित किया गया था जो उक्त वाहन चोरी की घटनाओ पर अंकुश लगाते हुए वाहन चोरी के दो गिरोहो का पर्दाफाश कर कुल 22 दो पहिया वाहन कीमति करीबन 18 लाख के वाहन जप्त करने में सफलता प्राप्त की है।

उल्लेखनीय है कि सिवनी के थोक सब्जी मंडी शुक्रवारी नेहरू रोड, रेल्वे स्टेशन एवं अन्य अलग अलग स्थानो से वाहन की चोरिया हुई थी इसी तारतम्य में गठित टीम के द्वारा दिनांक 15/01/25 को चौकी हिवरखेडी के अंतर्गत आने वाले ग्राम चंदनगांव से आरोपी रंजीत वर्मा को अपराध कमांक 569/24 धारा 303 (2) बीएनएस अंतर्गत चोरी गये वाहन एमपी 28 एमटी 6278 को चलाते मिलने पर रोककर पूछताछ करने पर जो पूर्व से धारा 376 ताहि का दोषसिद्ध आरोपी रंजीत वर्मा निवासी सिरेगांव जिला छिंदवाडा के द्वारा सजा के दौरान पैरोल पर छूटकर आकर उक्त दोनो मोटरसाईकिलो को अपने सह आरोपी दीपक वर्मा के साथ चोरी करना पाया गया । उक्त दोनो आरापियो से विस्तृत पूछताछ करने पर उनके द्वारा आरोपी रंजीत के पूर्व की पैरोल अवधि के दौरान भी जिला सिवनी छिंदवाडा व पांडूर्ना से थाना कोतवाली के उक्त दोनो मोटरसाईकलो के साथ कुल 08 मोटरसाईकलो को चोरी करना स्वीकार किया गया है शेष 06 मोटरसाईकलो को धारा 35 (1-5) बीएनएसएस / 303 (2) बीएनएस के अंतर्गत जप्त कर आरोपियो को न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया है।

इसी तरह पूर्व में थाना कोतवाली अंतर्गत मोटरसाईकल चोरियो का खुलासा किया गया था जिसमें दो नाबालिग विधि उल्लघन कारी बालको द्वारा मोटरसाईकल चोरी की घटनाएँ कारित की गई थी। जिनके विरूद्ध प्रकरण विचाराधीन है जिसमे एक नाबालिग विधि उंल्लघन कारी बालक के द्वारा पुनः एक अन्य नाबालिग विधि उल्लघंन कारी बालक के साथ थाना कोतवाली अंतर्गत दिनांक 02/01/25 को रेल्वे स्टेशन के सामने से चोरी हुई स्कूटी क्रमांक एमपी 28 एसडी 9942 अपने आधिपत्य मे रखे पाये जाने से उक्त दोनो नाबालिगो से पुनः पूछताछ करने पर इनके द्वारा नैनपुर, छिंदवाडा, नरसिंहपुर एवं नागपुर से कुल 14 वाहन चोरी करना स्वीकार किये है एक नाबालिग विधि उल्लघंन कारी बालक के मकान की छेडी से 04 वाहन एवं दूसरे के घर के पीछे रेल्वे पटरी के पास से 10 वाहन जप्त किये गये है। दोनो बालको द्वारा बताया गया कि चोरी के वाहनो को बेचने का प्रयास किये पंरतु उनको कोई खरीद नही रहा था ।

नाम आरोपी

  1. रंजीत पिता तुलसीराम वर्मा उम्र 28 साल निवासी सेरेगांव चौकी हिवरखेडी थाना चौरई 02. दीपक वर्मा पिता काशीराम वर्मा उम्र 24 साल निवासी सेरेगांव हीवराखेडी थाना चौरई 03. विधि उल्लघंन कारी बालक 04 विधि उल्लघंनकारी बालक

विशेष यह है कि आरोपी रंजीत वर्मा निवासी सिरेगांव चौकी हिवरखेडी का चौरई थाने के धारा 376 ताहि के प्रकरण मे सजायाप्ता था जो नरसिंरपुर जेल मे निरूद्ध था उक्त आरोपी पैरोल पर छूटने पर अपने दोस्त दीपक वर्मा के साथ वाहन चोरी की घटनाओ को अंजाम दिया करता था ।

कुल बाजाप्ता मशरूका 22 मोटरसाईकल कीमती करीबन 18 लाख रूपये)

सराहनीय कार्य – थाना प्रभारी कोतवाली सतीश तिवारी, उनि राहुल काकोडिया, प्रआर 339 मुकेश विश्वकर्मा, प्रआर मनोज पाल, प्रआर तिलक धुर्वे, आर 624 विकम देखमुख, आर अजेन्द्र पाल, रूपेश हिगवे आर प्रतीक बघेल, आर सिद्धार्थ दुबे, आर रत्नेश कुशवाहा की सराहनीय भूमिका रही।

ताजासमाचार ग्रुप से जुड़ने लिंक मांग सकते हैं। वाट्सएफ नम्बर 94 2462 9494 से । या न्यूज के नीचे जाए और दिए गए वाट्सएफ जवाइन निर्देश बॉक्स में दो बार क्लिक कर ग्रुप में ज्वाइन हो सकते हैं। संतोष दुबे, सिवनी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *