सिवनी। ग्राम परतापुर स्थित मोक्षधाम में धूप और बरसात में अंत्येष्टि में पहुँचे हुए लोगों की बैठक एवं शौकित सांत्वना व मौन धारण करने के स्थान को व्यवस्थित करने के उद्देश्य से ग्राम पंचायत से अनापत्ति प्राप्त कर एक हॉल (30*60 =1800 वर्गफुट) *श्री बैनगंगा शांति धाम ग्राम परतापुर घाट* के नाम से निर्माण करने के उद्देश्य से *सिवनी कोष्टा समाज द्वारा सार्वजनिक सामाजिक पहल* की गईं है जिसे समाज द्वारा पूर्ण किया जाना प्रस्तावित है
उपरोक्त निर्माणकार्य का श्री गणेश दिनांक 15 जनवरी 2025 दिन बुधवार को भूमि पूजन कर किया गया जिसमें उक्त निर्माणाधीन सार्वजनिक हॉल के संयोजक सदस्यों के साथ समाज के वरिष्ठ बुजुर्गो सहित पंचायत के सरपंच सचिव मौजूद रहे , उपरोक्त जानकारी निर्माणाधीन श्री बैनगंगा शांति धाम ग्राम परतापुर घाट सिवनी के संयोजक राजेन्द्र हेड़ाऊ (से.नि. शिक्षक) द्वारा प्रेम विज्ञप्ति जारी कर दी गई।
ताजासमाचार ग्रुप से जुड़ने लिंक मांग सकते हैं। वाट्सएफ नम्बर 94 2462 9494 से । या न्यूज के नीचे जाए और दिए गए वाट्सएफ जवाइन निर्देश बॉक्स में दो बार क्लिक कर ग्रुप में ज्वाइन हो सकते हैं। संतोष दुबे, सिवनी।
.