सिवनी। नगर के विवेकानंद वार्ड स्थित कटंगी नाका की ओर के इलाके व जयसवाल कॉलोनी में रह रहे कॉलोनीवासियों को इन दोनों नगर पालिका द्वारा पूर्व में तोड़ी गई नालियों के चलते अब खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।
वार्डवासी राजेश साहू, संजना साहू, राकेश आदि ने बताया कि बारिश के दिनों में जब यहां जल भराव की स्थिति निर्मित हुई थी तब नगर पालिका प्रशासन ने यहां कई घरों के सामने की नालियों के ऊपर बनाया गया सीमेंट के आने जाने का पक्का रास्ता तोड़ दिया। इसके बाद यहां नालियों की ना तो साफ सफाई की गई और ना ही नालियों को सुव्यवस्थित किया गया। जिसके चलते यहां घरों से निकलने वाला गंदा पानी अब नालियों में भर रहा है। जिसके कारण यहां रह रहे नागरिकों को खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।
वही इस मामलों में रहवासियों ने बताया कि पार्षद समिति अन्य जनप्रतिनिधियों व नगर पालिका प्रशासन को शिकायत किए जाने के बाद भी इस और कोई ध्यान नहीं दे रहा है।
ताजासमाचार ग्रुप से जुड़ने लिंक मांग सकते हैं। वाट्सएफ नम्बर 94 2462 9494 से । या न्यूज के नीचे जाए और दिए गए वाट्सएफ जवाइन निर्देश बॉक्स में दो बार क्लिक कर ग्रुप में ज्वाइन हो सकते हैं। संतोष दुबे, सिवनी।