लखनादौन। माननीय राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण एवं मध्यप्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जबलपुर के निर्देशानुसार तथा माननीय प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश/अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सिवनी श्रीमान सतीश चंद्र राय के आदेशlनुसार तहसील विधिक सेवा समिति लखनादौन के तत्वावधान में 30.12.24 को स्वामी विवेकानंद शासकीय महाविद्यालय कन्या छात्रावास लखनादौन जिला सिवनी में विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन किया गया।
उक्त विधिक साक्षरता शिविर के माध्यम से श्री दिलीप गुप्ता जिला न्यायाधीश, छात्रावास के बच्चों को निशुल्क विधिक सहायता, निशुल्क विधिक सलाह, पीड़ित प्रतिकर योजना, बालकों का संरक्षण अधिनियम 2012 नालसा एवं सालसा की योजनाएं के संबंध में विधि अनुसार जानकारी प्रदान की गई।
उक्त विधिक साक्षरता शिविर में विधिक सेवा के कर्मचारी संजय उइके, प्राचार्य तलवारे जी स्वामी विवेकानंद शासकीय महाविद्यालय लखनादौन, प्रोफेसर डॉ अर्चना प्रसाद, छात्रावास की अधीक्षिका ललिता उइके, सेहस्टॉफ उपस्थित रहे।
ताजासमाचार ग्रुप से जुड़ने लिंक मांग सकते हैं। वाट्सएफ नम्बर 94 2462 9494 से । या न्यूज के नीचे जाए और दिए गए वाट्सएफ जवाइन निर्देश बॉक्स में दो बार क्लिक कर ग्रुप में ज्वाइन हो सकते हैं। संतोष दुबे, सिवनी।