सिवनी। नगर के ज़्यारतनाका क्षेत्र में रविवार को टीलोजी चाय – कॉफी की दुकान में जोरदार धमाका होने से पूरे क्षेत्र में हड़कंप मच गया। इस धमाके में लगभग 10 लोगो के घायल होने की खबर है। दुकान में लगा कांच चहुँओर बिखर गया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार धमाका बहुत ही जोरदार था पर यह धमाका बम या बारूद का नहीं बल्कि कॉफ़ी की मशीन की तकनीकी खराबी के कारण हुआ था। हादसे के दौरान दुकान में ग्राहकों की भीड़ लगी हुई थी धमाका इतना जोरदार का था कि दुकान की कांच के टुकड़े सड़क के दूसरी ओर तक जा गिरे चाय की दुकान में हुए धमाके के कारण घायल हुये व्यक्तियों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां उनका उपचार किया जा रहा है।
जानकारी के अनुसार ज्यारत नाके में छपारा निवासी देवांश चौरसिया काफी चाय बेचने का काम करता था इसकी दुकान में हुये हादसे में देवांश चौरसिया भी घायल हुआ है और इसके साथ ग्राहक यश ताम्रकार छपारा निवासी, सतीश चंद्रवंशी गणेश चौक, मनीष शिवहारे बारापत्थर घायल हुये है।
जानकारी के अनुसार यह धमाका कॉफ़ी की मशीन में तकनीकी उपकरण के खराबी के कारण हुआ है यह घटना तकनीकी उपकरणों के रखरखाव की अनदेखी के खतरों को उजागर करती है। प्रशासन को भी चाहिए कि मानवीय सुरक्षा के लिये निर्धारित मापदंडों का पालन कराया जाये और उपयोग में किया जा रहे उपकरण की नियमित जांच कराई जाए अन्यथा दुर्घटना का स्वरूप भयंकर हो सकता है।
इस धमाके ने यह सिद्ध कर दिया है कि शहर में चल रही इस तरह की अनेको चाय कॉफी की दुकान है, जिनके सुरक्षा मानक उपकरण की जांच होनी चाहिए ताकि इस तरह की घटनाएँ दोबारा घटित ना हो, नगर की जनता व स्थानीय निवासियों ने इस तरह की घटना की घोर निंदा की है और प्रशासन पर भी सुरक्षा को लेकर सवालिया निशान उठाए जा रहे हैं। घटना की सूचना मिलने पर पुलिस घटना स्थल पर पहुँच चुकी थी और दुर्घटना के कारणों की जाँच में जुट गयी।
ताजासमाचार ग्रुप से जुड़ने लिंक मांग सकते हैं। वाट्सएफ नम्बर 94 2462 9494 से । या न्यूज के नीचे जाए और दिए गए वाट्सएफ जवाइन निर्देश बॉक्स में दो बार क्लिक कर ग्रुप में ज्वाइन हो सकते हैं। संतोष दुबे, सिवनी।