देश धर्म मध्य प्रदेश सिवनी

पंतजलि के राज्य कार्यकारणी सदस्य बने नरेश मिश्रा

सिवनी में गांव-गांव योग का मिला पुरस्कार

सिवनी। जिले के लिए बड़े सौभाग्य की बात है कि यहां का एक योगी अब पतंजलि की राज्यस्तरीय टीम का भी सदस्य बन गया है। योग से जुड़े लोगों में इससे हर्ष का माहौल है।

इस संबंध में प्रसिध्द आयुर्वेदाचार्य और पंतजलि योग समिति के जिलाध्यक्ष डॉ गजेन्द्र डहरवाल ने बताया कि बीते दिनों पंतजलि योग पीठ का 31 वां स्थापना दिवस योगपीठ हरिद्वार में मनाया गया। इसमें देश भर के पंतजलि से जुड़े सभी संगठनों के जिले और राज्य के प्रभारियों को बुलाया गया। सिवनी जिले से भारत स्वाभिमान न्यास के जिला प्रभारी नरेश मिश्रा और पंतजलि किसान सेवा समिति के जिला प्रभारी रामेश्वर दुबे ने प्रतिनिधित्व किया। योगॠषि स्वामी रामदेव और आचार्य बालकृष्ण ने सिवनी की टीम को आशीर्वाद दिया और पूरे जिले में व्यापक संख्या में योगकक्षा चलाने व योग-आरोग्य का प्रचार करने के अभियान की सराहना की। इसके साथ ही नरेश मिश्रा के योग के प्रति समर्पण को देखते हुए उन्हें राज्य कार्यकारिणी का सदस्य भी बनाया। श्री मिश्रा ने स्वामी जी और आचार्य जी का नमन-वंदन करने के साथ प्रदेश के प्रमुखगण डा वेदप्रकाश शर्मा, करनसिंह पवार , डा पुष्पांजलि शर्मा का आभार व्यक्त किया। श्री मिश्रा ने कहा कि उन पर विश्वास जताते हुए जो दायित्व दिया गया है वो उसका पूरी गंभीरता से पालन कर पूरे प्रदेश में योग की अलख जगाएंगे।

उन्होंने कहा कि सिवनी में भी जल्द ही विशाल राज्य स्तर पर योग-आरोग्य शिविर होगा जिसके लिए पंतजलि के मुख्य केन्द्रीय प्रभारी स्वामी डॉ परमार्थदेव ने आने पर सहमति जताई है।

नरेश मिश्रा के राज्य कार्यकारिणी सदस्य बनने पर हरीश तिवारी, सरिता ओझा, उषा शर्मा, मिंटू चौरसिया, मुकेश चौरसिया और आगामी योग-आरोग्य शिविर के संयोजक सुनील व्दिवेदी आदि ने बधाईयां दी हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *