सिवनी। विकासखण्ड बरघाट के खामी गांव निवासी गौरीशंकर बिसेन लापता हैं। इनके लापता हो जाने से परिजन परेशान है।
परिजनों ने बताया कि गौरी शंकर ग्राम खामी,पोस्ट खामी,तहसील बरघाट ,जिला सिवनी ,पिन 480667 के निवासी हैं। ये 16 दिसंबर 2024 को ग्राम सुकतरा में अपने रिश्तेदार के यहाँ गए थे। एवं 17 दिसंबर को सुकतरा से घर जाने के लिए निकले है। सुकतरा से ये लापता हैं
किसी भी व्यक्ति को इनकी जानकारी हो तो कृपया नीचे दिए गए नंबर पर संपर्क करे…….1.राकेश (मोनू) बिसेन 6263004294 …..2.मुकेश (सेतु)बिसेन 8966015614…….3.गजेन्द्र भगत(9713352147)………या खामी के किसी भी सम्बंधित व्यक्ति से संपर्क कर सकते है।

ताजासमाचार ग्रुप से जुड़ने लिंक मांग सकते हैं। वाट्सएफ नम्बर 94 2462 9494 से । या न्यूज के नीचे जाए और दिए गए वाट्सएफ जवाइन निर्देश बॉक्स में दो बार क्लिक कर ग्रुप में ज्वाइन हो सकते हैं। संतोष दुबे, सिवनी।