Breaking
15 Jan 2026, Thu

डूंडासिवनी शराब दुकान में चाकूबाजी, एक की मौत, एक जख्मी

taaaja-samacahr

सिवनी। डूंडासिवनी थाना अंतर्गत मंडला मार्ग पर स्थित शराब दुकान के पास शराबियों के बीच धक्का-मुक्की के विवाद पर हुई चाकूबाजी में एक व्यक्ति की मौत मौत हो गई। जबकि दूसरा घायल का उपचार जिला अस्पताल में चल रहा है।

पुलिस के अनुसार गुरूवार रात मुंगवानीखुर्द निवासी मृतक मनीष सनोड़िया (27), संगई निवासी सूरज उइके के साथ अन्य सात-आठ युवक डूंडासिवनी शराब दुकान के पास बैठकर शराब का सेवन कर रहे थे। इसी बींच तीन अन्य युवक भी मौके पर शराब का सेवन कर रहे थे। शराब सेवन के दौरान धक्का-मुक्की को लेकर दोनों पक्षों के बीच कहासुनी के बीच विवाद हो गया। पुलिस के अनुसार, इस बीच आरोपित युवकों में से एक ने साथ लाया चाकू निकालकर मनीष सनोड़िया पर हमला कर दिया, जो मनीष के गले में लगा। बीच बचाव के दौरान सूरज उइके के पेट में चाकू लगने से वह भी घायल हो गया।

कुर्मी क्षत्रिय समाज ने सौंपा ज्ञापनः घटना के बाद तीन आरोपितों मौके से फरार हो गए। दोनों घायलों को जिला अस्पताल पहुंचाया गया, जहां मनीष सनोड़िया के मृत घोषित कर दिया गया। इस हत्याकांड को लेकर कुर्मी आंकश लगाने की मांग की है। अपराधिक प्रवृत्ति के व्यक्तियों की धरपकड़ करने की मांग की है।

छानबीन में जुटी पुलिस –  डूंडासिवनी थाना प्रभारी किशोर वामनकर ने बताया कि शराब दुकान के पास दो पक्षों में शराब पीने के दौरान धक्का-मुक्की होने के बाद एक पक्ष के तीन युवकों द्वारा दूसरे पक्ष पर चाकू से हमला करने की घटना में एक व्यक्ति मनीष सनोड़िया की मौत हो गई। दूसरे घायल की स्थिति सामान्य है। घटना के बाद मौके से भागे तीन आरोपितों की पहचान पुलिस ने कर ली है। तीनों डूंडासिवनी क्षेत्र के रहने वाले हैं। एक आरोपित को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। प्रकरण में फरार अन्य दो आरोपितों की जल्द गिरफ्तारी का प्रयास किया जा रहा है। वहीं पोस्ट मार्टम के बाद मृतक मनीष सनोड़िया का शव पुलिस ने स्वजनों को सौंप दिया है। आरोपितों पर हत्या की धारा 103 बीएसएन के तहत प्रकरण दर्ज कर प्रकरण में विस्तृत जांच की जा रही है।

ताजासमाचार ग्रुप से जुड़ने लिंक मांग सकते हैं। वाट्सएफ नम्बर 94 2462 9494 से । या न्यूज के नीचे जाए और दिए गए वाट्सएफ जवाइन निर्देश बॉक्स में दो बार क्लिक कर ग्रुप में ज्वाइन हो सकते हैं। संतोष दुबे, सिवनी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *