शुक्रवार 27 दिसंबर की यातायात व्यवस्था
सिवनी। शुक्रवार को मुख्यमंत्री मोहन यादव मध्यप्रदेश सरकार के सिवनी आगमन पर यातायात व्यवस्था इस प्रकार रहेगी।
मुख्यमंत्री के नगर आगमन दौरान सम्पूर्ण शहर में भारी वाहनों का प्रवेश सुबह 7 बजे से अग्रिम आदेश तक प्रतिबंधित रहेगे। आम नागरिकों सूचित किया जाता है कि रायल लान से बीझावाडा रोड व डालडा फेक्ट्री रोड एवं सर्किट हाउस से बाहूवली चौंक व बवरिया रोड पर यातायात का अत्याधित दबाव होगा अतः अपने सामान्य कार्य के लिये आवागमन हेतु वैकल्पिक मार्ग का उपयोग करें।
कार्यक्रम में सम्मिलित बसों के रूट व पार्किंग –
- बरघाट, केवलारी रोड की ओर से आने वाली बसें वायपास से होते हुये कोहका तिराहा से जिला पंचायत बीझावाडा रोड होते हुये डालडा फेक्ट्री तिराहे से पॉलिटेक्निक कॉलेज ग्राउंड बस पार्किंग पर जायेगे।
- कुरई, सुकतरा रोड तरफ से आने वाली बसें- खैरीटेक वायपास होते हुये कोहका तिराहा से जिला पंचायत बीझावाडा रोड होते हुये डालडा फेक्ट्री तिराहे से पॉलिटेक्निक कॉलेज ग्राउंड बस पार्किंग पर जायेगे।
- लखनादौन, छपारा, बंडोल रोड की ओर से आने वाली बसें महर्षि विद्या मंदिर स्कूल तिराहे से वायपास होते हुये मेडिकल कॉलेज चौराहा से बीझावाडा रोड होते हुये डालडा फेक्ट्री तिराहे से पॉलिटेक्निक कॉलेज ग्राउंड बस पार्किंग पर जायेगे।
- लखनवाडा, कालीरात रोड की ओर से आने वाली बसें एनएच वायपास से नगझर व महर्षि विद्या मंदिर स्कूल तिराहे से वायपास होते हुये मेडिकल कॉलेज चौराहा से बीझावाडा रोड होते हुये डालडा फेक्ट्री तिराहे से पॉलिटेक्निक कॉलेज ग्राउंड बस पार्किंग पर जायेगे।
कार्यक्रम में सम्मिलित चार पहिया व दो पहिया वाहन के रूट व पार्किंग –
- चार पहिया व दो पहिया वाहन रायल लॉन के पास से होते हुये न्यू लाईफ के बाजू में पार्किंग स्थल जायेगे।
ताजासमाचार ग्रुप से जुड़ने लिंक मांग सकते हैं। वाट्सएफ नम्बर 94 2462 9494 से । या न्यूज के नीचे जाए और दिए गए वाट्सएफ जवाइन निर्देश बॉक्स में दो बार क्लिक कर ग्रुप में ज्वाइन हो सकते हैं। संतोष दुबे, सिवनी।