क्राइम देश मध्य प्रदेश सिवनी

गल्ला व्यापारी ने अपने कर्मी को दिया 2 लाख का चेक, रुपये निकालकर अशोक सनोडिया माछीवाड़ा हुआ फरार

सिवनी। गल्ला दुकान का कर्मचारी ने ही अपने मालिक को 2 लाख रुपये का चूना लगा कर माछीवाड़ा चोरई फरार हो गया।  बैंक से पैसा निकालकर फरार होने वाले कर्मी को  सिवनी कोतवाली पुलिस ने गिरफ्त कर उससे 148500/- रु. सहित घटना में प्रयुक्त एक मोटर सायकिल  जप्त किया है।

पुलिस अधीक्षक  सुनील मेहता द्वारा अपराधों के रोकथाम के लिए हरसंभव प्रयास किये जाते रहे हैं, जिनके कुशल नेतृत्व एवं श्रीमान् अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक गुरूदत्त शर्मा एवं नगर पुलिस अधीक्षक  श्रीमती पूजा पाण्डेय के मार्गदर्शन में कोतवाली पुलिस द्वारा लगातार अपराधियों की धरपकड़ करते हुए आम आदमी को राहत पहुँचाने का प्रयास किया जाता रहा हैं। जो इसी क्रम में

दिनांक 17/12/2024 को फरियादी डब्बूलाल सनोडिया निवासी गंगानगर सिवनी के द्वारा थाना उपस्थित कर रिपोर्ट दर्ज कराई गई कि वह पेशे से गल्ला व्यापारी हैं जिसके यहाँ पर उनका कर्मचारी अशोक सनोड़िया निवासी ग्राम माछीवाड़ा काम करता था जो व्यावसायिक काम से कर्मचारी अशोक सनोडिया को 02 लाख रुपये का चैक बंधन बैंक के नाम पर दिया था जो उक्त कर्मचारी के द्वारा चैक बंधन बैंक में जाकर 2 लाख रुपये तो निकाला गया लेकिन कर्मचारी द्वारा उक्त पैसें मालिक को न दिया जाकर भाग गया।

उक्त रिपोर्ट पर थाना कोतवाली सिवनी में अपराध पंजीबध्द करते हुए आरोपी अशोक पिता गणेश सनोडिया निवासी ग्राम माछीवाड़ा थाना चौरई की तलाश की गई जो आरोपी को पकड़ा जाकर पूँछताछ की गई जो पूँछताछ पर पाया गया कि आरोपी उपरोक्त के द्वारा बल्कि अपने स्वयं के उपयोग में लेकर उक्त रुपयों से अपनी स्वयं की उधारी चुकानें, जुआ एवं अपने शौक में खर्च दिये गयें।

नाम आरोपी – अशोक सनोडिया पिता गणेश सनोडिया उम्र 45 वर्ष निवासी ग्राम माछीवाड़ा थाना चौरई जिला छिंदवाड़ा।

जप्ती मशरुकाः – 148500/- रुपये नकदी एवं एक मोटर सायकिल ।

सराहनीय कार्यः – निरी.सतीश तिवारी, उनि के.के. बघेल, प्र.आर. नवीन तिवारी, आर. नितेश राजपूत, आर. अमित रघुवंशी, आर. इरफान खान।

ताजासमाचार ग्रुप से जुड़ने लिंक मांग सकते हैं। वाट्सएफ नम्बर 94 2462 9494 से । या न्यूज के नीचे जाए और दिए गए वाट्सएफ जवाइन निर्देश बॉक्स में दो बार क्लिक कर ग्रुप में ज्वाइन हो सकते हैं। संतोष दुबे, सिवनी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *