सिवनी। विकासखंड कुरई के अंतर्गत पेच टाइगर रिजर्व क्षेत्र के ग्राम पंचायत रिड्डी के अंतर्गत गांव भीमलटोला के गांव के किनारे कुएं में बाघ के गिर जाने से बाघ की मौत हो गई। ग्रामवासियों ने गुरुवार की सुबह 7 बजे कुएं में बाघ के शव को देखा तो सनसनी फैल गई।
वहीं इस मामले में ग्रामवासियों का कहना है कि यह वही बाघ है जिसके हमले से इंसानों की भी जान गई थी हालांकि अभी इसकी पुष्टि नहीं हुई है कि यह वही टाइगर है। मौके पर वन विभाग के आला अफसर व कुरई थाना से पुलिस घटनास्थल पर पहुंच गई है।
बाघ को निकालने के लिए खाट की व्यवस्था कर दी गई है। वही कुएं के समीप ग्रामवासी न जाएं इसके लिए चारों तरफ से घेराबंदी भी कर दी गई है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार गांव भीमलटोला गांव के किनारे वीरेंद्र भलावी का कुआं है, जहां लगभग 4 साल आयु के बाघ का शव मिला है। वही ग्रामवासियों ने बताया कि बावनथड़ी से लगभग 2 किलोमीटर दूर भीमलटोला गांव है।
ताजासमाचार ग्रुप से जुड़ने लिंक मांग सकते हैं। वाट्सएफ नम्बर 94 2462 9494 से । या न्यूज के नीचे जाए और दिए गए वाट्सएफ जवाइन निर्देश बॉक्स में दो बार क्लिक कर ग्रुप में ज्वाइन हो सकते हैं। संतोष दुबे, सिवनी।