taaaja-samacahr
क्राइम देश मध्य प्रदेश सिवनी

मोटरसाईकल चोरी का मास्टर मांइड निकले नाबालिग, मंहगी 8 मोटरसाईकल जप्त

कोतवाली पुलिस ने किया वाहन चोरियों का खुलासा

सिवनी। थाना कोतवाली अंतर्गतं दिनांक 16 दिसम्बर की शाम खैरी टेक हनुमान मंदिर के पास हो रही वाहन चैकिंग के दौरान एक नाबालिग लडके से काले कलर की एमपी 28एमए 9099 नंबर की पल्सर के वाहन संबंधी कागजात के संबंध में पूछताछ करने पर पल्सर का असली नंबर 4578 होना पाया एवं ललमटिया मंगलीपेठ से चोरी कर पल्सर पर काले कलर के स्प्रे से सिंदूरी रंग परिवर्तन कर पहचान छिपाने के उदेश्य से वाहन को रिपेंट करना व चोरी के अन्य वाहन की नंबर प्लेट लगाना बताया।

उक्त नाबालिग लडके से शहर मे हुइ वाहन चोरियो के संबंध में पूछताछ पर एक अन्य नाबालिग बालक के साथ दिनांक 22/01/24 को सुनारी मोहल्ला से लाल रंग की पल्सर वं 23/01/24 को पानी टंकी के पास से बुलट चोरी करना व दोनो का पेट्रोल खत्म होने से लखनवाडा रेल्वे पटरी के किनारे छोडकर भागना बताये जिनकी जप्ती पूर्व जप्ती की जा चुकी है।

सघन पूछताछ करने पर उक्त दोनो नाबालिगो द्वारा सिवनी छिंदवाडा एवं बैतूल से कुल 08 वाहनो की चोरी करना स्वीकार किये कोतवाली पुलिस टीम द्वारा एक अपचारी बालक के जाटाछापर न्यूटन स्थित मकान के पीछे से अन्य 05 वाहन जप्त किये गये जिसमें 04 वाहनो को धारा 35 (1-5) बीएनएसएस / 303 (2) बीएनएस के अन्तर्गत जप्त किया गया है।

थाना कोतवाली के अपराध निम्नलिखित है । दिनांक 19/01/24 को ललमटिया मंगलीपेठ से चोरी की पल्सर के गुमने की रिपोर्ट पर अप.क्र. 68/24 धारा 379 ताहि दर्ज है। दिनांक 22/01/24 को सुनारी मोहल्ला से लाल पल्सर के गुमने की रिपोर्ट पर अप.क्र 76/24 धारा 379 ताहि दर्ज है। दिनांक 21/01/24 को मिशन स्कूल के पीछे से चोरी गई पल्सर की रिपोर्ट पर अपराध कमांक 72/24 धारा 379 ताहि में, दिनांक 23/01/24 को शहीद वार्ड पानी टंकी से बुलट चोरी पर अप.क्र. 80/24 धारा 379 ताहि का दर्ज होना पाया गया । उक्त विवि विरूद्ध बालक एनएस पल्सर मोटरसाईकल का आसानी से लॉक तोडकर चोर करने मे निपुण है ।

कुल बाजाप्ता मशरूका 05 पल्सर एनएस मो.सा. कुल कीमति 7 लाख अस्सी हजार / 01 बुलट मोटरसाईकल कीमति दो लाख 10 हजार / एक डिस्कवर अस्सी हजार / एक पल्सर 150 कीमति एक लाख चालीस हजार रूपये (जुमला कीमति 12,10000/- बारह लाख दस हजार रूपये)

सराहनीय कार्य – थाना प्रभारी कोतवाली सतीश तिवारी उनि राहुल काकोडिया प्रआर 339 मुकेश विश्वकर्मा, आर 624 विकम देखमुख, आर 28 प्रतीक बघेल, आर 610 अजेन्द्र पाल आर 247 इरफान खान की सराहनीय भूमिका रही।

ताजासमाचार ग्रुप से जुड़ने लिंक मांग सकते हैं। वाट्सएफ नम्बर 94 2462 9494 से । या न्यूज के नीचे जाए और दिए गए वाट्सएफ जवाइन निर्देश बॉक्स में दो बार क्लिक कर ग्रुप में ज्वाइन हो सकते हैं। संतोष दुबे, सिवनी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *