कृषि मध्य प्रदेश सिवनी

कुरई के पास टाइगर ने 14 वर्षीय बालक के ऊपर किया हमला, मौत

सिवनी। कुरई से लगभग 10 किलोमीटर दूर गांव बावनथड़ी में टाइगर के हमले से 14 वर्षीय बालक की मौत हो गई है। टाइगर द्वारा शिकार किए जाने से गांव में सनसनी फैल गई, वहीं ग्रामीणों में आक्रोश भी व्याप्त है।

पेंच टाईगर रिजर्व के बफर जोन के परिक्षेत्र रूखंड के अंतर्गत ग्राम बावनथरी के जंगल में शुक्रवार को मवेशी चराने गए एक बीस वर्षीय युवक की बाघ के हमले से मौत हो गई। घटना के संबंध में पेंच टाईगर रिजर्व के उपसंचालक रजनीश सिंह ने बताया कि पेंच टाइगर रिजर्व के बफर क्षेत्र अंतर्गत रुखड परिक्षेत्र मे बावनथड़ी ग्राम के समीप वन क्षेत्र में बाघ द्वारा एक 20 वर्षीय युवक कृष्ण कुमार भलावी पर हमला कर मार दिया गया है। प्रातः युवक मवेशी चराने जंगल के भीतर गया था। लगभग 12 बजे मवेशी लौटकर गांव में आ गए, किंतु युवक नहीं आया था। तब परिवार वालों को चिंता हुई और स्थानीय बीटगार्ड के साथ वह लड़के को जंगल में खोजने गए। गांव से लगभग दो किलोमीटर दूर जंगल के अंदर कुछ खून के निशान मिले तथा थोड़ी दूर पर बाघ के गुर्राने की आवाज सुनाई दी। कुछ देर प्रयास के बाद हल्ला करने के उपरांत बाघ उस जगह से अंदर चला गया, तब देखा गया कि बाघ जहां पर बैठा था वही समीप पर उक्त युवा का शव पड़ा मिला। वन अमले और ग्रामीणों ने पुलिस एवं स्थानीय प्रसासन के सहयोग से शव को स्थान से हटाकर मृतक के घर ले जाया गया। इसके पश्चात समस्त आवश्यक कार्यवाही पूर्ण कर शव का अंतिम संस्कार किया गया। इस घटना क्रम के बाद पार्क प्रबंधन प्रावधान अनुसार आर्थिक सहायता का प्रकरण तैयार कर रहा है।

ताजासमाचार ग्रुप से जुड़ने लिंक मांग सकते हैं। वाट्सएफ नम्बर 94 2462 9494 से । या न्यूज के नीचे जाए और दिए गए वाट्सएफ जवाइन निर्देश बॉक्स में दो बार क्लिक कर ग्रुप में ज्वाइन हो सकते हैं। संतोष दुबे, सिवनी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *