क्राइम देश मध्य प्रदेश सिवनी

निर्वस्त्र युवती की हत्या का आरोपी आया पुलिस गिरफ्त में

24 घण्टे के अन्दर थाना डूण्डासिवनी पुलिस ने किया हत्या का खुलासा

बहन के घर जनता नगर में रहती थी मृतिका, दुपट्टे से घोटा गला, फिर पत्थर से सिर कुचला

सिवनी।  पुलिस अधीक्षक सुनील कुमार मेहता के द्वारा महिला की निर्दयी हत्या करने वाले आरोपी की गिरफ्तारी हेतु निर्देशित करने पर  अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जीडी शर्मा के मार्गदर्शन एवं नगर पुलिस अधीक्षक श्रीमति पूजा पांडे के नेतृत्व मे थाना प्रभारी डूंडासिवनी किशोर वामनकर द्वारा टीम गठित कर महिला की निर्मम हत्या करने वाले आरोपी को गिरफ्तार करने मे मिली बडी सफलता। शुक्रवार को पुलिस कंट्रोल रूम में आयोजित पत्रकार वार्ता में पुलिस अधीक्षक ने हत्या का खुलासा किया।

थाना डूण्डासिवनी मे दिनांक 27/11/2024 की सुबह करीबन 08.30 बजे सूचना मिली कि एक अज्ञात महिला का शव निर्वस्त्र अवस्था मे जनता नगर ड्रीमलैण्ड सिटी के गेट के सामने राजा मुवीन के घर के पीछे खाली प्लाट मे एक कबाड डम्फर से बंधा पडा हुआ है, सूचना पर वरिष्ठ अधिकारियो को अवगत कराकर घटना स्थल पर पहुंचे जहाँ एफ.एस.एल.टीम, फिंगरप्रिंट एवं डांग स्काट को बुलाकर घटनास्थल का निरीक्षण किया जाकर मृतिका की पहचान हेतु पूछताछ की गयी जो अज्ञात महिला का शव शिवानी उइके उर्फ ठुल्लन पिता धनाराम उइके उम्र 20 साल निवासी ग्राम टपरा मोहल्ला के रूप मे पहचान होने पर अपराध क्र. 538/2024 धारा 103(1) बी.एन.एस. का कायम कर विवेचना मे लिया गया।

वरिष्ट अधिकारियो के निर्देशन में अज्ञात आरोपी की तलाश हेतु गठित टीम द्वारा घटना स्थल पर मिले साक्ष्यो, पूछताछ मे प्राप्त जानकारी के आधार पर निरन्तर अज्ञात आरोपी की तलाश की गई जो गठित टीम द्वारा आरोपी को घटना के 24 घण्टे के अन्दर गिरफ्तार किया गया आरोपी द्वारा महिला की हत्या करना स्वीकार किया गया। हत्या कारित करने का कारण पूछने पर आरोपी द्वारा बताया गया कि आरोपी और मृतिका पूर्व से परिचित थे दिनांक 26/11/2024 की दोपहर में 12-01 बजे दोनो रेल्वे स्टेशन के पास मिले और उसके बाद घटना स्थल पर जाकर दोने ने साथ मे शराब का नशा किया और दोनो वही पर सो गए उसके बाद शाम को करीब 06.00 बजे फिर से दोनो ने शराब का सेवन किया और उसके बाद मुकेश आचरे ने शिवानी के साथ नशे कि हालत मे बलात्कार करने के बाद दोनो के बीच मे पैसे कि लेनदेने को लेकर वाद विवाद हुआ पूछने पर मुकेश आचरे ने बताया कि शिवानी इन्दौर जाने के लिए 15000/-रूपये मांग रही थी मना करने पर विवाद बढा और मुकेश ने शिवानी का गमचे से गला घोटकर पास मे पडे पत्थर से उसका सिर कुचल दिया और उसी अवस्था मे लेजाकर पास मे खडे कबाड डम्फर से बांध दिया और घटना स्थल से फरार हो गया।

गिरफ्तार आरोपीः- मुकेश आचरे पिता ईशेलाल आचरे उम्र 26 साल निवासी ग्राम नगझर (खारी) थाना बरघाट, जिला सिवनी

सराहनीय कार्यः- नगर पुलिस अधीक्षक श्रीमति पूजा पाण्डे, निरीक्षक किशोर वामनकर, उपनिरीक्षक अर्पित भैरम, उपनिरीक्षक दामिनी हेडाऊ, प्रआर. 366 शेखर बघेल, प्र.आर. 490 योगेश राजपूत, प्र. आर. 164 मनोज मरावी, म.प्र.आर.388 उमेश्वरी चौधरी, आर.520 विवेक बाथरे 699 सीताराम जावरे, 01 अंशुमन राजपूत, 627 चन्द्रदीप हिवारे, 678 अखिलेश महोरे, सैनिक 184 मोहम्मद वकील खान, सायबर सेल सिवनी से सउनि देवेन्द्र जयसवाल, आर. अजय बघेल।

ताजासमाचार ग्रुप से जुड़ने लिंक मांग सकते हैं। वाट्सएफ नम्बर 94 2462 9494 से । या न्यूज के नीचे जाए और दिए गए वाट्सएफ जवाइन निर्देश बॉक्स में दो बार क्लिक कर ग्रुप में ज्वाइन हो सकते हैं। संतोष दुबे, सिवनी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *