मध्य प्रदेश शिक्षा सिवनी

द्वितीय सोपान जांच शिविर संपन्न

सिवनी। भारत स्काउट गाइड जिला संघ सिवनी के तत्वावधान में दिनांक 26 /11 /2024 से 30/ 11 /2024 तक आयोजित सिवनी बरघाट केवलारी विकासखंड के32 विद्यालय शामिल हुए।  समापन पूर्व संध्या का आयोजन हुआ। इस शिविर में 38 गाइड तथा 128 स्काउट ने हिस्सा लिया।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिला संघ अध्यक्ष संजय मालूजी तथा कार्यक्रम की अध्यक्षता  मनोहर राहंगडाले  प्राचार्य कन्या शिक्षा परिसर सिवनी द्वारा की गई। विशिष्ट अतिथि के रूप में बोरदई  स्कूल के प्रिंसिपल प्रेम सिंह सनोडिया, छेदीलाल श्रीवास वरिष्ठ उपाध्यक्ष एवं रामप्रसाद कोहरु प्रिंसिपल श्री परस्ते उपस्थित रहे।

इस शिविर जावाल कार्यक्रम के पूर्व आज हाईक का आयोजन किया गया जिसमें जिला चिकित्सालय से श्रीमती निधि खेमुका तथा डॉक्टर अंशुल अग्रवाल ने बच्चों के बीच में उपस्थित होकर चिकित्सा की जानकारी बच्चों को दी तथा उनका चिकित्सा परीक्षण भी किया यहां पर बच्चों ने स्वयं का भोजन बनाकर अपनी रसोईया बैच का परीक्षा पूर्ण की बच्चों को एक निर्धारित समय में कच्चा राशन देकर भोजन तैयार किया जाता है जीसके लिए उन्हें निर्धारित 1 घंटे का समय दिया जाता है इस शिविर मेंस्काउट गाइड प्रतिदिन 5:30 बजे से रात्रि 10:00 बजे तक अपनी नियमित गतिविधियां संचालित करते हैं इस शिविरका संचालन स्काउट विभाग में विजय शुक्ला ALT स्काउट तथा गाइड में शिविर का संचालन श्रीमती सायरा बानो कुरेश LT द्वारा किया गया सहयोगी के रूप में  राम नारायण राय, वेद प्रकाश राय, श्रीमती पूनम सूर्यवंशी,  दीपक यूके, जितेंद्र भगत ने अपनी सहभागी का प्रदान कर शिविर को सफल बनाया। आवास व्यवस्था लड़कों की बोरदई हाई स्कूल तथा प्राथमिक शाला में की गई तथा लड़कियों की आवास व्यवस्था कन्या परिसर में की गई। इस प्रशिक्षण केंद्र में भौतिक सुविधाओं की अभाव के बावजूद भी परीक्षण को सफल बनाने में शिविर संचालकों की भूमिका सर्वोपरि रही है।

कार्यक्रम में लोक नृत्य तथा माता-पिता प्रणाम कार्यक्रम की प्रस्तुति देकर शिविर को सफल बनाया समय-समय पर जिला चिकित्सालय की चिकित्सकों द्वारा स भी बच्चों का चिकित्सा परीक्षण कर किया गया इस संपूर्ण शिविर का मार्गदर्शन जिला शिक्षा अधिकारी एवं जिला कमिश्नर श्री कुमरे  द्वारा किया गया।

ताजासमाचार ग्रुप से जुड़ने लिंक मांग सकते हैं। वाट्सएफ नम्बर 94 2462 9494 से । या न्यूज के नीचे जाए और दिए गए वाट्सएफ जवाइन निर्देश बॉक्स में दो बार क्लिक कर ग्रुप में ज्वाइन हो सकते हैं। संतोष दुबे, सिवनी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *