क्राइम सिवनी

गोवंश काटने वाले आरोपियों पर कार्यवाही, 137 किलो. गौमांश सहित 3 आरोपिगण गिरफ्तार

सिवनी। बरघाट पुलिस द्वारा गाँवश काटने वाले आरोपीयो पर कार्यवाही की गई है। कुल 137 किलो. गौमांश सहित 03 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है।

पुलिस अधीक्षक सिवनी  सुनील मेहता के द्वारा जिले मे चल रहे अवैध गतिविधियो पर नियत्रंण व वैधानिक कार्यवाही करने हेतु समस्त थाना। चौकी प्रभारीयो को निर्देशित किया गया है। दिनांक 22/11/2024 को मुखबिर सूचना प्राप्त हुई कि ग्राम बोरीकला मे पत्थर टोला मे सईद खान के घर के पास बंधी मे सईद खान एवं दो अन्य लोग अवैध गौमांश विक्रय करने के लिये गौवंश (गाय) काट रहे है।

उक्त सूचना की प्राप्ति पर पुलिस अधीक्षक  सुनिल मेहता एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक  जी.डी. शर्मा के द्वारा निर्देशित करने पर अनुविभागीय अधिकारी पुलिस  ललित गठरे के द्वारा थाना प्रभारी बरघाट को मय पुलिस स्टाफ के सूचना पर तत्काल कार्यवाही हेतु आदेशित किया गया।

थाना प्रभारी बरघाट के नेतृत्व में तत्काल थाना स्तर पर पुलिस टीम द्वारा ग्राम बोरीकला के पत्थर टोला मे मुखबिर द्वारा बताये स्थान के पास पहुंचकर रेड कार्यवाही की गई जो उक्त स्थान के पास से कुछ व्यक्ति की आवाज सुनाई दी। जो उक्त आवाज को सुनकर बंधी पर पहुंच कर टार्च की रोशनी में देखने पर तीन व्यक्ति गाय काटते दिखे जो पुलिस को आता देख गाय का मांस काट रहे तीनों लोग अंधेरा का फायदा उठाकर भागने लगे मौके पर हमराह स्टाफ की सहायता से एक व्यक्ति को पकडा गया नाम पता पूछा जिसने अपना नाम अतीक पिता हामिद खान उम्र 40 वर्ष नि. पत्थरटोला बोरीकला थाना बरघाट का बताया एवं अपने साथी सईद खान एवं मोहिसन खान के साथ खाने एवं विक्रय के लिये गौवंश गाय काटना बताया।

जो आरोपी के कब्जे से 137 किलो. गौमांश, गौमांश काटने मे प्रयुक्त औजार, सफेद रंग की बोरी एवं घटना स्थल पर खडी गाडी CG 07 LG 6142 नम्बर की प्लाटिना मोटर साइकिल गवाहो की उपस्थिति में जप्त किया गया है। आरोपी अतीक खान, सईद खान एवं मोहसिन खान के विरूद्ध थाना बरघाट मे धारा 4,5,9 गौवंश वध प्रति. अधि. 11 (1)घ, पशु क्रूरता अधिनियम 325,3(5) बीएनएस का अपराध पंजीबद्ध कर वैधानिक कार्यवाही की गई है।

नाम पता गिरफ्तार आरोपीगण 1. अतीक पिता हामिद खान उम्र 40 वर्ष नि. पत्थरटोला बोरीकला थाना बरघाट

  1. सईद खान पिता मुन्ना खान उम्र 30 साल नि. पत्थरटोला बोरीकला थाना बरघाट

जप्ती सामग्री 1. 137 किलो. गौमांश

  1. मोहसिन खान पिता हमीद खान उम्र 26 साल नि. पत्थरटोला बोरीकला थाना बरघाट
  2. मो.सा. प्लेटिना CG 07 LG 6142 किमती 15,000 रूपये।
  3. गौमांश काटने में प्रयुक्त औजार एवं सफेद रंग की बोरी

सराहनीय कार्य – थाना प्रभारी निरीक्षक मोहनीश बैस, उनि. इंजनसिंह मर्सकोले, उनि. नीलू उइके, प्र.आर.372 अमर उइके, प्र.आर.05 संतोष मर्सकोले, प्र. आर. 412 सुखराम उइके, आर.593 मुकेश नरवेती, आर.क्र.575 नेपेन्द्र चौधरी, आर. 805 उमेन्द्र खरे, आर. 461 विनोद, 734 उलेश कटरे, आर.211 लोकराम गुर्दे, म.आर. 364 मंजू मासुरकर एवं डायल 100 चालक चैतराम पटले का विशेष योगदान रहा।

ताजासमाचार ग्रुप से जुड़ने लिंक मांग सकते हैं। वाट्सएफ नम्बर 94 2462 9494 से । या न्यूज के नीचे जाए और दिए गए वाट्सएफ जवाइन निर्देश बॉक्स में दो बार क्लिक कर ग्रुप में ज्वाइन हो सकते हैं। संतोष दुबे, सिवनी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *