taaaja-samacahr
क्राइम मध्य प्रदेश सिवनी

पौने दो लाख का पकड़ाया जुआ, सटोरिए व चाकूबाज भी पकड़ाए

जंगल मे बैठाया था जुआं फड पहुंची पुलिस तो मोबाईल छोडकर भागा पवन बघेल सात आरोपी सहित 1,75,230 /- रूपये का मशरूका जप्त

सिवनी। पुलिस अधीक्षक  सुनील मेहता द्वारा शहर के आसपास जंगलो मे जुआं फडो पर अंकुश लगाने हेतु संवेदनशील है। छोटे बडे जुए की सूचना पर त्वरित कार्यवाही करने हेतु आवश्यक निर्देश  द्वारा दिये गये है।  एएसपी गुरूदत्त शर्मा एवं सीएसपी श्रीमती पूजा पाण्डेय के मार्गदर्शन में कोतवाली पुलिस द्वारा ऐसे जुआं फडो के विरूद्ध कार्यवाही की जाती रही है।

दिनांक 21/11/24 को मुखबिर सूचना प्राप्त हुई थी कि लूघरवाडा के पास नीम वाले खेत के बाजू मे, आंवले के जंगल मे जुआं खेल रहे है। थाना प्रभारी कोतवाली सतीश तिवारी के द्वारा थाना सतर पर टीम गठित कर घेराबंदी कर रेड कार्यवाही की गई जो कुछ लोग त्रिपाल  बिछाकर चार्जिग लाईट की रोशनी मे ताश पत्तो पर दांव लगाकर जुआ खेल रहे थे। जो मौके पर सात जुआरियो को धरदबोजा कुछ जुआंरी पुलिस को देखकर अंधेरे का फायदा उठाकर भाग गये। जिनके विरूद्ध 13 जुआं एक्ट के तहत कार्यवाही की गई।

नाम आरोपी :- संदीप पिता प्रहलाद बघेल, लूघरवाडा सिवनी, पुरूषोत्तम पिता भैयालाल चौबे मंगलीपेठ ललमटिया सिवनी, बालमुकुंद पिता महेश बघेल निवासी तिघरा सिवनी, अरविंद पिता भरतलाल ब्रम्हे निर्वाीस आशादीप स्कूल के पास डूण्डा सिवनी, संतलाल पिता गोविंद बंदेवार निवासी डूण्डा सिवनी, नवीन पिता संजय ठाकुर निवासी तिलक वार्ड सिवनी, संजीव पिता मेरसिंह, लूघरवाडा सिवनी, पवन बघेल पिता खुमान सिंह बघेल निवासी लूघरवाडा (फरार आरोपी)

जप्ती मसरूका :- नगदी जुआ की राशि 75230/- रूपये, 8 नग मोबाईल फोन कीमति लगभग 100000 (एक लाख रूपये), 52 ताश के पत्ते, तिरपाल एवं चार्जिग लाईट। कुल मशरूका – 1775230 (एक लाख पचहत्तर हजार दो सौ तीस रूपये)

विशेष भूमिका :- निरीक्षक सतीश तिवारी, सउनि रामअवतार डहेरिया, प्रआर 339 मुकेश विश्वकर्मा आरक्षक नीतेश राजपूत, आर अमित रघुवंशी, आर. चालक इरफान खान का योगदान रहा।

सटोरिया मेहबूब खां को पकडा कोतवाली पुलिस ने

पुलिस अधीक्षक सुनील मेहता द्वारा शहर मे लुकछिप कर चल रहे सटटे पर अंकुश लगाने हेतु संवेदनशील है। एएसपी  गुरूदत्त शर्मा एवं सीएसपी श्रीमती पूजा पाण्डेय के मार्गदर्शन में कोतवाली पुलिस द्वारा लगातार सटोरियो के विरूद्ध कार्यवाही की जाती रही है।

दिनांक 21/11/24 को मुखबिर सूचना प्राप्त हुई थी कि प्रायवेट बस स्टेण्ड के पीछे एक व्यक्ति लुक छिप कर घूम घूम कर अंको का दांव लगाकर सटटा पटटी लिख रहा है सूचना तस्दीक हेतु थाना प्रभारी कोतवाली सतीश तिवारी द्वारा तत्काल पुलिस टीम भेजकर रेड कार्यवाही की गईी जो मेहबूब खान को सटटा पटटी लिखते रंगे हाथो पकडकर उसके पास से सटटा पटटी एवं नगदी जप्त की गई जिसके विरूद्ध थाना कोतवाली द्वारा 4 क सटटा एक्ट के तहत कार्यवाही की गई।

नाम आरोपी – मेहबूब खान पिता यूसूफ खान उम्र 55 साल निवासी हडडी गोदाम सिवनी। जप्ती मसरूका :- सटटा पटटी की राशि 1820/-, एक कार्बन टुकडा, डाटपेन

विशेष भूमिका :- निरीक्षक सतीश तिवारी, प्रआर श्यामसुदंर, आर विक्रम देशमुख, आर सतीश इवनाती आर अजेन्द्र पाल, मआर फरहीन खान, दीपाली बघेल, आर. चालक इरफान खान का योगदान रहा।

चाकूबाजो को कोतवाली पुलिस ने भेजा जेल

दिनांक 19/11/24 को मछली मार्केट मे हुई थी चाकूबाजी की वारदात

पुलिस अधीक्षक  सुनील मेहता द्वारा शहर मे छोटे बडे झगडो मे हो रही चाकूबाजी की घटना मे अंकुश लगाने एवं तत्काल कार्यवाही के निर्देश दिये गये है। एएसपी  गुरूदत्त शर्मा एवं सीएसपी श्रीमती पूजा पाण्डेय के मार्गदर्शन में कोतवाली पुलिस द्वारा हर छोटी बडी चाकूबाजी की घटनाओ पर त्वरित कार्यवाही की जाती रही है।

दिनांक 19/11/24 की रात्रि पुराने मछली मार्केट मे घटी चाकूबाजी की घटना के संबंध मे प्रार्थी घायल श्याम बर्मन ने रिपोर्ट दर्ज करायी थी कि नितेश कश्यप को मंगलीपेठ के निवासी वासू सनकत एवं अन्य से चाकू एवं डंडो से मारपीट कर चोटिल किये जिसे जिला अस्पताल मे भर्ती कराया गया है। रिपोर्ट पर तत्काल अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया मौके से घटना के बाद से आरोपीगण फरार हो गये थे जिन्हे पुलिस ने लगातार शहर एवं आसपास के इलाको मे सघन तलाश पतारसी करते दिनांक 21/11/24 को गिरप्तार किया गया जिन्हे दिनांक 22/11/24 को माननीय न्यायालय के समक्ष पेश कर जेल दाखिल किया गया है।

उल्लेखनीय है कि आरोपीगणो के पूर्व मे भी झगडा मारपीट एवं चाकू बाजी के मामलो मे आरोपी रहे है।

नाम आरोपी :- वासू सनकत पिता अजय सनकत उम्र 21 साल निवासी अम्बेडकर वार्ड सिवनी 02. शिवांश उर्फ लल्ला पिता जयराम कौशले उम्र 26 साल निवासी अम्बेडकर वार्ड सिवनी 03. राहुल दुर्गे पिता विजय राव दुर्गे उम्र 21 साल निवासी खटीकी मोहल्ला सिवनी 04. तनिष्क पिता सुनील सनोडिया उम्र 19 साल निवासी द्वारका नगर फिल्टर रोड सिवनी

जप्ती मसरूका :- घटना मे प्रयुक्त दो चाकू एवं एक बेसवाल का डंडा

विशेष भूमिका :- निरीक्षक सतीश तिवारी, उनि जयशंकर उइके, प्रआर 90 सुंदरश्याम तिवारी, प्रआर मुकेश विश्वकर्मा, आरक्षक नीतेश राजपूत, अमित रघुवंशी, विक्रम देशमुख, आर. चालक इरफान खान का योगदान रहा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *