क्राइम देश मध्य प्रदेश सिवनी

एंबुलेंस और दो बाइक सवारों की जोरदार टक्कर, तीन की मौत, दो घायल

सड़क किनारे ट्रक को खड़ा कर लोड अनलोड करना भी बन रहा दुर्घटना का कारण

सिवनी। छिंदवाड़ा-सिवनी राष्ट्रीय राजमार्ग परशुक्रवार दोपहर पुलिया से निकलने के बाद अनियंत्रित हुई एंबुलेंस सामने से आ रही दो बाइक सवारों से जा टकराई। सिवनी शहर से महज दो किमी दूर हुए हादसे में दो सगे भाइयों समेत तीन युवकों की मौत हो गई वहीं तीन घायलों का उपचार सिवनी के जिला अस्पताल में चल रहा है। दोनों बाइक पर सवार तीन लोग लखनवाड़ा से सिवनी आ रहे थे, जबकि केवलारी की एंबुलेंस सिवनी से छिंदवाड़ा जा रही थी। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार नहर की क्षतिग्रस्त पुलिया से निकलते ही वाहन गहराई होने के कारण अनियंत्रित हो रहे हैं। यही हादसे का कारण बना।

कोतवाली थाना प्रभारी सतीश तिवारी के मुताबिक मृतकों में एक बाइक पर सवार गजेंद्र बघेल और उसका भाई बब्लू बघेल दोनों जमुनिया थाना लखनवाड़ा व एंबुलेंस चालक निहाल यादव (21) निवासी सरेखा थाना केवलारी की हादसे में मौत हो गई। दूसरी बाइक पर सवार भावेश सनोड़िया, उसकी बहन पूजा सनोड़िया निवासी कारीरात, एंबुलेंस में सवार एक अन्य अभिषेक जोगी निवासी केवलारी घायल हो गए। तिवारी के मुताबिक पोस्ट मार्टम के बाद शव स्वजन को सौंप दिए हैं।

कराई थी नहर की मरम्मत–  पुलिस के मुताबिक नहर की पुलिया में सुधार कार्य कराने के लिए पूर्व में यातायात विभाग ने एनएचएआइ को पत्र लिखा था। इसके बाद पुलिया की मरम्मत तो हो गई पर पुलिया नीचे दबने के कारण इसमें से निकलने वाले वाहन अनियंत्रित हो रहे हैं। पुलिया का मरम्मत कार्य कराने के लिए पुनः एनएचएआइ विभाग के अधिकारियों को पत्र लिखा जा रहा है।

ट्रक का लोड अनलोड भी बन रहा दुर्घटना का कारण – छिंदवाड़ा रोड में आये दिन छोटी-मोटी दुर्घटनाएं होती रहती है। इसके पीछे एक कारण है में रोड में गल्ला व्यापारियों के ट्रक लोड अनलोड करना भी है। जिसके कारण रोड मात्र 60 फिट से मात्र 20 फिट की बचती है। दिन में  शनि मंदिर से बाईपास तक इस प्रकार के दृश्य देखने को मिलता है। जिससे सड़क किनारे अनेक ट्रक रोड जाम करते पाए जाते है।

ताजासमाचार ग्रुप से जुड़ने लिंक मांग सकते हैं। वाट्सएफ नम्बर 94 2462 9494 से । या न्यूज के नीचे जाए और दिए गए वाट्सएफ जवाइन निर्देश बॉक्स में दो बार क्लिक कर ग्रुप में ज्वाइन हो सकते हैं। संतोष दुबे, सिवनी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *