Breaking
1 Dec 2025, Mon

कुरई पुलिस लाई, सिवनी कोर्ट में की पेश, 31 को पहुंचे जेल, 10 में से दो पॉजिटिव, चहुओर मचा हड़कंप

संतोष दुबे/सिवनी। एक ओर जहां कोरोना वायरस जिले में तेजी से अपने पैर पसार रहा है वही पुलिस, कोर्ट, जेल, स्वास्थ्य कर्मी आमजनों सभी को अपने-अपने दायित्वों, कर्तव्यो का पालन भी करना है वह भी कोविड-19 के नियमों को तहत। ऐसे में कोरोना वायरस की जांच के लिए किट नहीं होना अनेक समस्याओं, व्यवस्था व स्वास्थ्य के लिए बड़ी लापरवाही सामने बनकर सोमवार को आया।
कुरई के आरोपितों को पुलिस व वन अमले ने अलग-अलग मामले में अलग-अलग दो आरोपितों को गिरफ्तार कर सिवनी कोर्ट लेकर पहुंची और जिनका स्वास्थ्य चेकअप रैपिड एंटीजन किट के नहीं होने से आरोपितों को 31 मार्च को बिना कोरोना जांच के ही जेल पहुंचा दिया गया। सोमवार 5 अप्रैल की शाम को जब 10 में से 2 आरोपितों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई तो जेल से लेकर कोर्ट, वकील, कुरई थाना, कुरई के वन अमले समेत अपने-अपने परिजनों से जो -जो संपर्क में आए हैं उनमें हड़कंप मच गया है। हालांकि जिला जेल में यह अच्छी बात रही कि ऐसे कैदियों को 31 मार्च को ही जेल में बनाए गए पृथक कक्ष में ही रखा गया था।

कुरई के हैं दो आरोपित – जिला जेल में जिन 2 बंदियों को लाया गया है इन दोनों आरोपितों को अलग-अलग जुर्म में बंदी बनाया गया है। दोनों आरोपित कुरई थाना के हैं। जिनकी उम्र लगभग 45 व 46 साल बताई जा रही है। जिनमें से एक आरोपित 25 आर्म्स एक्ट व दूसरा आरोपित वन्य प्राणी अधिनियम के मामले का बताया जा रहा है। ऐसे में इन दोनों आरोपितो के परिजन, कुरई थाना पुलिस बल व वन अमले के कर्मी और उनके परिजनों में भी हड़कंप मचा हुआ है।
सीजीएम कोर्ट में चला मामला – सिवनी कोर्ट में सीजीएम मैडम की कोर्ट में आरोपितों का मामला चला। ऐसे में आरोपितों के संपर्क में आए वकीलों और वकीलों के साथ कोर्ट के लिपिकों व अन्य शासकीय कर्मियों व उनके परिजनों के संपर्क में आने से सभी दहशत में हैं।
आज आई रिपोर्ट – जेल अधीक्षक अदिति चतुर्वेदी ने बताया कि 31 मार्च को लाये गए बंदियों की जिला अस्पताल में rt-pcr किट नहीं होने के कारण कुछ बंदियों का बिना टेस्ट के ही जेल पहुंचा दिया गया था। ऐसे में जेल में पृथक कक्ष में इन बंदियों को रखा गया था। 3 अप्रैल को 10 बंदियों की कोरोना वायरस की जांच के लिए सैंपल भेजा गया था जहां 2 दिन बाद यानी आज सोमवार 5 अप्रैल की शाम को 2 बंदियों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव रिपोर्ट आई। जिन्हें तत्काल पूर्ण सुरक्षा व्यवस्था के साथ जिला अस्पताल भर्ती कराया गया है।
जेल में प्रतिदिन सैनिटाइजेशन – जेल में प्रतिदिन सैनिटाइजेशन किया जा रहा है। प्रत्येक बंदियों को 2-2 मास्क वितरण किए जा चुके हैं। जिनको कोरोना लक्षण नजर आते हैं उनका टेस्ट कराया जा रहा है। आइसोलेशन वार्ड, क्वॉरेंटाइन वार्ड बनाया गया है। उसका प्रोटोकॉल के तहत पालन कराया जा रहा है। इन सबके बावजूद बिना टेस्ट रिपोर्ट के जेल लाने पर बंदियों को पृथक कमरे की कमी के कारण ऐसे बंदियों को सेपरेट पृथक रखने में भी अब दिक्कतें आ रही हैं।
क्षमता से अधिक बंदी – जिला जेल में बंदियों की क्षमता 132 की है, लेकिन वर्तमान में 132 से कहीं अधिक 407 महिला-पुरुष बंदी हैं। ऐसे में कोरोना काल में बिना टेस्ट के बंदियों के पहुंचने से जेल में काफी समस्याएं भी उत्पन्न हो रही हैं। वहीं पूर्व के अन्य बंदियों में भी दहशत बनी रहती है। तथा जेल प्रहरी द्वारा बंदियों की जांच आदि के बाद भी उनके संक्रमित होने का खतरा भी बना रहता है।

— — — — — — — — — — — — — — — — — — — — —  ताजासमाचार पढ़ने के लिए न्यूज के नीचे दिए गए वाट्सएफ जवाइन निर्देश बॉक्स में दो बार क्लिक कर ग्रुप में ज्वाइन हो सकते हैं, या 94 2462 9494 सेव कर ज्वाइन की लिंक मांग सकते हैं। संतोष दुबे सिवनी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *