सिवनी। जिले में कोरोनावायरस के मरीजों की संख्या में तेजी से वृद्धि हो रही है ऐसी स्थिति में अब सभी आमजनों को कोविड-19 नियमों का पालन गंभीरता से किए जाने की महती आवश्यकता है। सोमवार को प्राप्त रिपोर्ट के अनुसार आधा सैकड़ा से अधिक मरीज कोरोनावायरस के सामने आए हैं। आईडीएसपी से प्राप्त जानकारी अनुसार जिले में कोविड-19 जांच हेतु 292 तथा अभी तक प्रगति 77891 सैंपल लिए गए । जिसमें आरटीपीसीआर से जांच हेतु 243 तथा रैपिट एंटीजन टेस्ट हेतु 49 सैंपल लिए गए । अभी तक प्रगति कमशः 49243 तथा 28648 है।
आज आरटीपीसीआर सैंपल की जांच में 56 केस पॉजिटिव मिले तथा कुल पॉजिटिव केस 1918 है । इसी प्रकार आज रैपिड एंटीजन जांच में 0 तथा आज दिनांक तक 536 केस पॉजिटिव मिले। इस प्रकार जिले में आज 56 तथा आज दिनांक तक कुल 1918 केस पॉजिटिव मिले है।
कोरोना उपचार पश्चात आज 18 तथा अभी तक 1757 मरीज ठीक हुए है। जिले में एक्टिव कोरोना पॉजिटिव 56 तथा अभी तक 151 केस है।
जिला चिकित्सालय में आज 4 एक्टिव केस भर्ती हुए । तथा वर्तमान में कुल 35 केसेस उपचाररत है। होम आईसोलेशन में आज 52 एक्टिव केस तथा अभी तक कुल 116 केस रखे गए है। जिनका उपचार एवं निगरानी जिला कोविड कमांड सेंटर द्वारा नियमित रूप से की जा रही है।
— — — — — — — — — — — — — — — — — — — — — ताजासमाचार पढ़ने के लिए न्यूज के नीचे दिए गए वाट्सएफ जवाइन निर्देश बॉक्स में दो बार क्लिक कर ग्रुप में ज्वाइन हो सकते हैं, या 94 2462 9494 सेव कर ज्वाइन की लिंक मांग सकते हैं। संतोष दुबे सिवनी।