Breaking
15 Oct 2025, Wed

सिवनी। विकासखण्ड केवलारी अंतर्गत जामुनटोला और टेकररांजी के बीच जहां पहले नहर फूटी थी, जहां प्रशासन द्वारा इस प्रकार कार्य किया गया कि उक्त नहर बुधवार को पुनः टूट गई नहर के फूट जाने से बड़ी मात्रा में नहर का पानी बाहर खेतों में बह गया जहां खेतों में लगी फसल भी बर्बाद हुई। वही जिन किसानों को बोनी के लिए समय पर नहर के पानी की आवश्यकता है उन्हें पानी नही मिल पा रहा है।

वैनगंगा नदी पर बने संजय सरोवर भीमगढ़ बांध की दांयी तट बो नहर मरम्मत के 24 घंटे भी नहीं कटिक सकी। नहर में पानी छूटने पर दूसरी बार उसी जगह से नहर फूट गई। नहर फूटने पर किसान भड़क ले गए और अफसरों के सामने हंगामा  कर दिया। मौके पर जनप्रतिनिधियों की के साथ एक चेतावनी पत्र भी सौंपा है। रबी फसलों की बुवाई का कार्य प्रारंभ होने वाला है जिसको देखते हुए विगत 15 नवंबर को भीमगढ़ स्थित संजय सरोवर बांध से नहरों में ड पानी छोड़ा गया था। पानी छोड़ने से र्व पहले व्यापक पैमाने पर मेंटेनेंस का कार्य विभाग द्वारा किया जाता है, क लेकिन इस मेंटेनेंस कार्य में । लापरवाही और चूक की गई। पानी ने छोड़ने के दो दिन बाद ही भीमगढ़ से दांयी तट मुख्य नहर जामुनटोला डी (कान्हीवाड़ा) के पास से फूट गई थी, र इसके बाद आनन-फानन में र अधिकारियों ने बांध के गेट बंद । कराकर पानी रोककर नहर का की मरम्मत का कार्य प्रारंभ करवाया था। । क्षतिग्रस्त हिस्से पर बोरी बंधान कर

मंगलवार को ही नहर मरम्मत का कार्य पूर्ण कर नहर में पुनः पानी छोड़ा गया था। बुधवार को सुबह पुनः उसी जगह से नहर फूट गई। अब मरम्मत के लिए फिर से नहर को बंद करना पड़ रहा है।

दूसरी बार नहर फूटने की जानकारी लगते ही सैकड़ों की संख्या में किसान मौके पर पहुंच गए। नहर मरम्मत का काम सही तरीके से नहीं किए जाने पर अधिकारियों के पहुंचते ही उन्हें किसानों के आक्रोश का सामना करना पड़ा। क्षेत्रीय जनप्रतिनिधि, जिला पंचायत सदस्य भी पहुंच गए। उन्होंने भी अधिकारियों से काम की गुणवत्ता को लेकर नाराजगी जताई। किसानों के साथ जनप्रतिनिधियों ने चेतावनी देते हुए अधिकारियों को ज्ञापन सौंपा। जिला पंचायत सदस्य रजनी ठाकुर, किसान धनसिंह ठाकुर, जितेश ठाकुर व अन्य का कहना है की मांग है कि तत्काल सही तरीके से नहर की मरम्मत कराई जाए।

भीमगढ़ बांध की नहर 40 वर्ष पुरानी है। इसमें वर्षों से लाइनिंग का काम नहीं हुआ है। नहर के गेट का मेंटनेंस ई एण्ड एम विभाग करता है, लेकिन उन्होंने कोई काम नहीं किया, जिससे पानी का दबाव बढ़ने से पुनः नहर फूटी है। अब 15 फीट क्षतिग्रस्त हिस्से में सीमेंटीकरण किया जाएगा। – श्रीराम बघेल, एसडीओ, सिंचाई विभाग सिवनी

नहर मरम्मत के बाद 300 क्यूसेक दांयी तट नहर में पानी छोड़ा गया था। 24 घंटे बाद फिर नहर फूटने की सूचना पर पानी बंद किया गया है। अब कम से कम दो-तीन दिन तो काम चलेगा। तब ही नहर शुरु होने की संभावना है। – उदयभान मर्सकोले, एसडीओ, भीमगढ़ बांध

धरने पर बैठे किसान, जनप्रतिनिधि

ताजासमाचार ग्रुप से जुड़ने लिंक मांग सकते हैं। वाट्सएफ नम्बर 94 2462 9494 से । या न्यूज के नीचे जाए और दिए गए वाट्सएफ जवाइन निर्देश बॉक्स में दो बार क्लिक कर ग्रुप में ज्वाइन हो सकते हैं। संतोष दुबे, सिवनी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *