क्राइम देश मध्य प्रदेश सिवनी

दिन दहाडे चोरी करने वाला चोर पुलिस के हत्थे चढ़ा

सिवनी। पुलिस अधीक्षक सुनील मेहता द्वारा शहर में हो रहीं चोरियो पर अंकुश लगाने हेतु संवेदनशील है। एएसपी  गुरूदत्त शर्मा एवं सीएसपी श्रीमती पूजा पाण्डेय के मार्गदर्शन में कोतवाली पुलिस द्वारा चोरो के विरूद्ध कार्यवाही की जाती रही है। जो हाल ही में 15/11/24 को आधुनिक कालोनी में चोरी हुई थी जो थाना कोतवाली द्वारा चोर को पकडकर उससे चोरी का माल बरामद किया गया है।

दिनांक 16/11/24 को प्रार्थी हरिओम सोनी निवासी आधुनिक कालोनी शहीद वार्ड ने रिपोर्ट दर्ज अपने परिवार के साथ बाहर रिश्तेदारी में गया था घर पर माँ अकेली थी जो दिनांक 15/11/24 को सुबह सात बजे पूर्णिमा स्नान के लिए मंडला गई हुई थी जो करीब शाम 07 बजे वापस आई तो घर का दरवाजा खोल कर देखा तो दरवाला अंदर से बंद था पडोसियों की मदद से खिडकी खुलवाकर दरवाजा खोला गया घर के अंदर सामान अस्त व्यस्त पडा था अलमारी एवं पेटी के ताले टूटे हुए थे। जो अज्ञात व्यक्ति द्वारा सोने चांदी के जेवरत एवं नगदी रूपये चोरी करना बताये जिनकी रिपोर्ट पर थाना कोतवाली में अपराध पंजीबद्व कर विवेचना में लिया गया।

थाना प्रभारी सतीश तिवारी द्वारा मामले को गंभीरता दिखाते हुए थाना स्तर पर टीम गठित कर चोर एवं मसरूका बरामद करने हेतु आदेशित किया गया। जो घटना स्थल के आस पास के संदेहियो से पूछताछ की गई, लगभग 10-12 घंटो तक कैमरो के फुटेज खंगाले गये जो घर के आसपास दिखाई दिये संदेहियो से कडाई से पूछताछ कि गई जिसमें नरेन्द्र निवारे से भी पूछताछ की गई जिसमें चोरी करना स्वीकर किया जिससे चोरी का माल बरामद कर आरोपी नरेन्द्र को माननीय न्यायालय पेश किया गया है। उल्लेखनीय है कि उक्त आरोपी के पूर्व के चोरी, नकबजनी, अवैध शराब बिक्री के लगभग 6 प्रकरण दर्ज है।

नाम आरोपी :- नरेन्द्र निवारे पिता लक्ष्मण निवारे उम्र 23 साल निवासी टपरा मोहल्ला सिवनी जप्ती मसरूका :- 01 एक सोने की झुमकी, 02 एक चांदी की चैन 03 एक चांदी का कडा 04 एक जोड चांदी की पायल 05 नगदी 6000 रूपये

विशेष भूमिका :- निरीक्षक सतीश तिवारी, सउनि दिनेश रघुवंशी, आरक्षक नीतेश राजपूत, अमित रघुवंशी, अभिषेक डहेरिया, विक्रम देशमुख, म.आर नीतू एवं आर. चालक इरफान खान का योगदान रहा।

ताजासमाचार ग्रुप से जुड़ने लिंक मांग सकते हैं। वाट्सएफ नम्बर 94 2462 9494 से । या न्यूज के नीचे जाए और दिए गए वाट्सएफ जवाइन निर्देश बॉक्स में दो बार क्लिक कर ग्रुप में ज्वाइन हो सकते हैं। संतोष दुबे, सिवनी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *