सिवनी। पुलिस अधीक्षक सुनील मेहता के मार्गदर्शन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक गुरुदत्त शर्मा के निर्देशन में यातायात पुलिस सिवनी द्वारा निरंतर शहर की यातायात व्यवस्था को दुरुस्त करने एवं राष्ट्रीय राजमार्गों पर दुर्घटनाओं को कम करने हेतु आवश्यक सुझाव सड़क सुरक्षा समिति के माध्यम से प्रेषित किए जा रहे हैं।
इसी तारतम्य में यातायात प्रभारी सिवनी द्वारा पूर्व में सड़क सुरक्षा समिति की बैठकों में नगझर बायपास चौराहा से कुरई तक पड़ने वाले मुख्य बायपास चौराहो एवं इंटरसेक्शन पर रंबल सेट मार्किंग एवं सोलर कैट आई लगाने हेतु सुझाव सड़क सुरक्षा समिति के समक्ष रखे थे। जिसके आधार पर मुख्य चौराहों एवं इंटरसेक्शनों पर रोड मार्किंग बढ़ाए जाने हेतु निर्णय लिया गया था । उक्त निर्णय के तारतम्य में राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण के अंतर्गत नागपुर सिवनी एक्सप्रेस वे प्राइवेट लिमिटेड के द्वारा आवश्यक अनुमति प्राप्त होने के उपरांत चौराहो पर रोड मार्किंग उन्नयन का कार्य प्रारंभ कर दिया गया है जिसमें सर्वप्रथम सीलादेही जंक्शन पर उक्त कार्य कराया जा रहा है।
इसके उपरांत आमगांव, गोपालगंज, सुकतरा एवं नगर बाईपास जैसे मुख्य जंक्शन पर उक्त कार्य संपन्न कराया जाएगा। उक्त कार्य के दौरान विजय बघेल थाना प्रभारी यातायात सिवनी एवं नागपुर सिवनी एक्सप्रेस वे के रोड सुरक्षा अधिकारी श्री वीरा बाबू उपस्थित रहे।
यातायात पुलिस सिवनी की शहर के नागरिकों से अपील है कि राष्ट्रीय राजमार्गों एवं अन्य मार्गों पर वाहन चलाते समय रोड मार्किंग रंबल सेट दिखने पर अपने वाहनों की गति को धीमा रखें यह संकेत है कि आगे आबादी वाला क्षेत्र/ दुर्घटना संभावित क्षेत्र या कोई नगर चौराहा है। वहां गति धीमी होने से दुर्घटनाओं की संभावनाएं कम हो जाती है।
ताजासमाचार ग्रुप से जुड़ने लिंक मांग सकते हैं। वाट्सएफ नम्बर 94 2462 9494 से । या न्यूज के नीचे जाए और दिए गए वाट्सएफ जवाइन निर्देश बॉक्स में दो बार क्लिक कर ग्रुप में ज्वाइन हो सकते हैं। संतोष दुबे, सिवनी।