सिवनी। पुलिस अधीक्षक सिवनी सुनील कुमार मेहता के निर्देशन मे, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सिवनी जी. डी. शर्मा, एसडीओपी सिवनी श्रीमति पूजा पांडे के मार्गदर्शन मे थाना प्रभारी बंडोल उ.नि. श्रीचंद मरावी व्दारा थाना क्षेत्र मे तत्परता से कार्यवाही की जा रही है।
आज दिनाँक 18.11.2024 को थाना प्रभारी बंडोल व्दारा जमीन संबधी मिल रही शिकायतो के निराकरण के लिये राजस्व विभाग के अधिकारियो से समन्वय स्थापित कर पुलिस एवं राजस्व विभाग का सयुक्त रूप से शिविर का आयोजन कर लोगो की शिकायत का निराकरण किया गया जिसमे कुल 05 प्रकरण मे आवेदक उपस्थित आये जिनकी शिकायत का विधि अनुसार निराकरण किया गया।
सराहनीय कार्य – थाना प्रभारी बंडोल उ.नि. श्रीचंद मरावी, सउनि राजेन्द्र नागवंशी, अशोक सेन, प्र.आर.बालमुकुन्द बघेल, आर. सतीश पाल नीरज राजपूत, म.आर. बबीता अहिके, पटवारीः-महेन्द्र कुमार बट्टी, दीपनारायण तिवारी, भूपेन्द्र उईके, आधार बघेल, प्रवीणा डेहरिया, मोनिका भलावी।
ताजासमाचार ग्रुप से जुड़ने लिंक मांग सकते हैं। वाट्सएफ नम्बर 94 2462 9494 से । या न्यूज के नीचे जाए और दिए गए वाट्सएफ जवाइन निर्देश बॉक्स में दो बार क्लिक कर ग्रुप में ज्वाइन हो सकते हैं। संतोष दुबे, सिवनी।