सिवनी। नगर की सड़कों में घूम रहे आवारा पशु बेल, सांड की धमा चौकड़ी से राहगीर, नागरिक, वाहन चालक सभी परेशान है। इस मामले में नगर पालिका की हाँकागैंग पूरी तरह से निष्क्रिय नजर आ रही है। शनिवार को सुबह 6 बजे 70 वर्षीय महिला सरोज मिश्रा पति स्वर्गीय चंद्रशेखर मिश्रा निवासी भैरोगंज स्टेडियम के पीछे सिवनी जो फूल तोड़ने के लिए निकली थी। तभी वहां से गुजर रहे एक सांड ने वृद्ध महिला के ऊपर हमला बोल दिया। महिला के बाएं हाथ की कोहनी में सींग घुस जाने से महिला का हाथ लहूलुहान हो गया। व हड्डी में फैक्चर आ गया। परेशान परिजनों ने उपचार के लिए जिला अस्पताल सिवनी लेकर पहुंचे जहां उनका उपचार चल रहा है।
नागरिकों ने बताया कि शहर के सभी मार्गों में आवारा पशुओं की धमा चौकड़ी से आए दिन घटनाएं घट रही हैं वहीं एक राष्ट्रीय अखबार से जुड़े मीडिया कर्मी आशीष गुप्ता भी जब अपनी बाइक से जा रहे थे तभी ज्यारत नाका के समीप मवेशी की धमा चौकड़ी से उनके पैर की हड्डी में फैक्चर आ गया आसपास के लोगों ने उन्हें उठाकर तत्काल उपचार के लिए जिला अस्पताल लेकर पहुंचे।
नागरिकों में आक्रोश – नागरिकों ने बताया कि नगर की सड़कों में पशुओं की धमा चौकड़ी के चलते आए दिन सड़क हादसे हो रहे हैं जिनकी चपेट में आकर लोग गंभीर रूप से घायल हो रहे हैं तथा कुछ की जान भी जा चुकी है। इसके साथ ही मवेशियों से बचने के लिए वाहन चालक रॉन्ग साइड से वाहन निकालने के लिए मजबूर होते हैं जिसके चलते वाहनों की टक्कर भी हो रही हैं। इस मामले में नगर पालिका प्रशासन द्वारा जरा भी ध्यान नहीं दिया जा रहा है। इसके साथ ही पशु मालिक द्वारा भी अपने मवेशियों को खुले में छोड़ दिए जाते हैं जिसके कारण सड़क में दुर्घटनाएं होना आम बात हो गई है।
नागरिकों ने कलेक्टर संस्कृति जैन से मांग की है कि इस मामले में गंभीरता दिखाते हुए लापरवाह कर्मचारियों पर सख्ती से कार्रवाई करें तथा आवारा पशुओं को कांजी हाउस में बंद करने की कार्यवाही भी की जाए।
ताजासमाचार ग्रुप से जुड़ने लिंक मांग सकते हैं। वाट्सएफ नम्बर 94 2462 9494 से । या न्यूज के नीचे जाए और दिए गए वाट्सएफ जवाइन निर्देश बॉक्स में दो बार क्लिक कर ग्रुप में ज्वाइन हो सकते हैं। संतोष दुबे, सिवनी।