सिवनी। जिले की केवलारी थाना अंतर्गत ग्राम सरेखा से मूलतः संबंध रखने वाले तथा वर्तमान में परतापुर रोड़ भैरोगंज सिवनी निवासी हर्ष दुबे पिता श्री बलराम प्रसाद दुबे माता श्रीमती रागिनी दुबे ने यूपीएससी 2023 की परीक्षा में चयनित होकर माता पिता,समाज एवम जिले को गौरांवित किया है ।
हर्ष के पिता सेवानिवृत्त सब इंस्पेक्टर हैं। हर्ष दुबे स्वर्गीय पंडित रामस्वरूप दुबे (प्रसिद्ध शास्त्री व ज्योतिषी) एवम स्वर्गीय घुरकी देवी (सरेखा,केवलारी) के पौत्र हैं ।
हर्ष दुबे की शिक्षा बालाघाट , मंडला , सिवनी , इंदौर एवम दिल्ली में हुई है । वर्तमान में हर्ष दुबे असिस्टेंट कमांडेंट SSB के रूप में भोपाल स्थित एकेडमी में प्रशिक्षु हैं।


ताजासमाचार ग्रुप से जुड़ने लिंक मांग सकते हैं। वाट्सएफ नम्बर 94 2462 9494 से । या न्यूज के नीचे जाए और दिए गए वाट्सएफ जवाइन निर्देश बॉक्स में दो बार क्लिक कर ग्रुप में ज्वाइन हो सकते हैं। संतोष दुबे, सिवनी।