कृषि क्राइम मध्य प्रदेश सिवनी स्वास्थ्य

जमीनी विवाद पर मारपीट

सिवनी। पीड़ित ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराते हुए बताया कि मैं ग्राम मझगवां रहता हूं। कक्षा दसवी तक पढा लिखा हूँ। खेती किसानी का काम करता हूं।

3 अक्टूबर 20.24 के करीबन सुबह 08.00 बजे मैं घर पर था संतकुमार बघेल एवं उसके परिवार वाले बाडी में रूधान लगा रहे थे। जिस बाडी का तहसील कार्यालय में केश चल रहा है। तो मैं और मेरा लडका प्रियांशु बघेल वहां जाकर संतकुमार एवं उसके परिवार वालो को बोले कि बाडी में धान क्यो लगा रहे हो। तहसील में बाडी का केश चल रहा है फैसला आने दो उसके बाद काम करना। तो इसी बात पर से बेनीराम बघेल बोला कि यह बाडी हमारी है। रूधान लगायेंगें और मुझे मां बहन की गंदी गंदी गालीयां देने लगा और अभिषेक बघेल ने लोहे की राड से मेरे सिर में मारा जिससे मेरे सिर में चोट लगकर खून निकलने लगा उसके बाद बेनी राम बघेल आकर पीछे से मेरी पीठ तरफ मारपीट करने लगा उसके बाद मेरा लडका प्रियांशु बघेल बीच करने को हुआ तो विनीत बघेल और सचिन बघेल ने उसके साथ मारपीट किये जिससे प्रियांशु को पीठ तरफ चोटे आई है। उसके बाद मेरे चाचा द‌याराम बघेल झगडा विवाद सुनकर आये तो उन लोगो ने चाचा के साथ भी विवाद किये थे फिर गांव के रामरंजन बघेल राजकुमार बघेल और रामस्वरूप बघेल बगेरा लोग आकर उन लोगो को समझाये तो झगडा शांत हुआ और वो लोग बोले कि आज के बाद हमारी बाडी तरफ आये तो जान से खत्म कर देंगे और लोग वहां से चले गये उसके बाद सुधीर बघेल, रामप्रकाश बघेल और संतकुमार बघेल आकर हम लोगों को मां बहन की गंदी गंदी दिये और बोले दोबारा इधर मत आना नही तो जान से खत्म कर देगें फिर हम लोग 100 नम्बर पुलिस को फोन लगाये फिर चाचा दयाराम बघेल एवं पुत्र प्रियांशु के साथ थाना रिपोर्ट को आया हूं रिपोर्ट करता हूं। कार्यवाही की जावे। रिपोर्ट पढकर देखा मेरे कहे अनुसार लिखी गई है।

ताजासमाचार ग्रुप से जुड़ने लिंक मांग सकते हैं। वाट्सएफ नम्बर 94 2462 9494 से । या न्यूज के नीचे जाए और दिए गए वाट्सएफ जवाइन निर्देश बॉक्स में दो बार क्लिक कर ग्रुप में ज्वाइन हो सकते हैं। संतोष दुबे, सिवनी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *