सिवनी। श्री रामद्वार नेहरू रोड पर बालरूप भगवान राम जी की मनोहारी प्रतिमा विराजित की गई है जो आकर्षण का केंद्र बन हुई है यहाँ प्रवेश द्वार में भगवान सूर्य विराजमान है, और आकर्षक विद्युत छटा के साथ सूरजमुखी के फूलों का पैसेज बनाया गया श्री रामलला की यह छवि हर एक के मोबाइल की डीपी बन रही और अलग अलग भजनों के साथ स्टोरी लगाई जा रही है, यह प्रतिमा अयोध्या में 500 वर्षो बाद प्रतिष्ठित हुए श्री रामलला विराजमान की प्रतिकृति है, जिसे नगर के युवा कलाकार संजय पटेल ने आकार दिया है तथा रुपाली रुनेझा ने इसे श्रंगारित किया है।
नगर की सेवाभावी संस्था श्री रामदल समिति द्वारा दशहरा पर्व शानिवार 12 अक्टूबर को परम्परागत रूप से बड़े मिशन ग्राउंड में मनाया जावेगा। शाम 6 से प्रारम्भ होने वाले इस आयोजन में श्री रामदल समिति के संरक्षक मंडल के (पदेन) जिला कलेक्टर, जिला पुलिस अधीक्षक विधायक दिनेश राय,नपा अध्यक्ष सफीक भाई तथा राजकुमार खुराना, नरेश दिवाकर, शंकर लाल सोनी द्वारा दीप प्रज्ज्वलन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया जावेगा फिर बनारस की गंगा आरती की तर्ज पर नगर के कर्मकांडी ब्राह्मण महाआरती करेंगे और फिर आध्यात्मिक सांस्कृतिक कार्यक्रमो में माता महाकाली अवतार तथा संक्षिप्त रामायण का मंचन होगा।
इस बार बुराई के प्रतीक रावण का पुतला 51 फिट का महाराष्ट्र के कलाकारों द्वारा निर्मित किया जाकर आयोजन स्थल पर खड़ा किया जा चुका है जिस पर रंग-बिरंगी आतिशबाजी दहन के दौरान नजर आयेगी, श्री राम श्री लक्ष्मण के अग्निबाणों से दशहरा के दिन रात्रि 09 बजे इसका दहन होगा इस दौरान आकाश में आकर्षक आतिशबाजी होगी।
दशहरा पर्व के लिए मिशन स्कूल ग्राउंड को व्यवस्थित किया जा रहा है यहां बेरिकेटिंग की जाकर हर वर्ग के लिए अलग अलग व्यवस्था की गई जा रही है जिसमे वरिष्ठ बुजुर्गों के लिए, महिलाओं एवं बच्चों के लिए विशेष बैठक व्यवस्था की जावेगी, पूरे ग्राउंड में सीसी टीव्ही कैमरे से निगरानी की जावेगी, साथ ही कलेक्टेड आफिस रोड, एसपी आफिस रोड़, चौपाटी रोड तथा मिशन ग्राउंड पर पार्किंग की व्यवस्था की जावेगी।
रावण दहन के उपरांत यहाँ से विजय यात्रा प्रारंभ होगी जो शुक्रवारी से मुख्य शोभायात्रा में शामिल होगी इस विजय यात्रा में प्रभु श्री राम श्री लक्ष्मण और श्री हनुमान जी आकर्षक रथ पर सवार होकर नगर भृमण करेंगे।
ताजासमाचार ग्रुप से जुड़ने लिंक मांग सकते हैं। वाट्सएफ नम्बर 94 2462 9494 से । या न्यूज के नीचे जाए और दिए गए वाट्सएफ जवाइन निर्देश बॉक्स में दो बार क्लिक कर ग्रुप में ज्वाइन हो सकते हैं। संतोष दुबे, सिवनी।