देश मध्य प्रदेश शिक्षा सिवनी

हिंदी और विश्व साहित्य के महान रचनाकार प्रेमचंद की पुण्यतिथि पर किया स्मरण

महान साहित्यकार अपनी रचनाओं से अमर हो जाते हैं

सिवनी। हिंदी और विश्व साहित्य के अमर रचनाकार प्रेमचंद की 88 वीं पुण्यतिथि पर पीएम एक्सीलेंस कॉलेज के हिंदी विभाग में कार्यक्रम का आयोजन हुआ. विद्यार्थियों और प्रोफेसर्स ने अपने विचार रखकर प्रेमचंद को याद किया। ‘स्मरण प्रेमचंद का’ शीर्षक के तहत कार्यक्रम की शुरुआत प्रेमचंद के चित्र पर पुष्प अर्पण से हुई।

हिंदी विभाग की अध्यक्ष डॉ. सविता मसीह ने कहा कि प्रेमचंद हमेशा प्रासंगिक रहेंगे. उनकी रचनाओं से समाज को एक दिशा मिलती है. बताया कि प्रेमचंद ने आजा़दी के आंदोलन को देखते हुए भी अपनी रचनाएं लिखीं. कहा कि उनकी रचनाएं गरीबों, किसानों और मजदूरों की हिमायती हैं. डाॅ. मसीह ने युवाओं से अपील की कि युवाओं को प्रेमचंद की रचनाएं पढ़नी चाहिए।

कार्यक्रम का संचालन करते हुए प्रोफेसर सत्येन्द्र शेन्डे ने कहा कि महान साहित्यकार कभी नहीं मरते. अपनी रचनाओं से वे हमेशा अमर हो जाते हैं . उनके द्वारा रचा गया महान साहित्य हर युगों के लिए प्रासंगिक तो होता ही है साथ ही मानवता को आलोकित भी करता है . प्रेमचंद की ‘बूढ़ी काकी’ और ‘ईदगाह’ कहानी का सारांश बताते हुए कहा कि युवाओं को संवेदनशील बनना होगा. कहा कि संवेदनशील नागरिक ही अच्छे राष्ट्र का निर्माण करते हैं . प्रेमचंद का साहित्य हमें अच्छा इंसान बनने की प्रेरणा भी देता है।

जन भागीदारी शिक्षक छाया राय ने बताया कि प्रेमचंद की रचनाएं आज भी पढ़ी जातीं हैं. उनकी कई कहानियां हमें प्रेरित करती है. जन भागीदारी शिक्षक नीलम कश्यप ने कहा कि चंद शब्दों में प्रेमचंद के जीवन के बारे में कह पाना संभव नहीं है. प्रेमचंद जी को समझना और जानना होगा , तभी उनके प्रति सच्ची श्रद्धांजलि अर्पित कर सकते हैं।

जन भागीदारी शिक्षक अमितोष सनोडिया ने भी विद्यार्थियों को संबोधित किया। एम ए हिंदी की छात्रा गरिमा सेंगर ने प्रेमचंद की कुछ कहानियों के माध्यम से बताया कि प्रेमचंद ने अमीर- गरीब और समाज के हर वर्ग के लिए कहानियां लिखी हैं. उनकी कहानियों से विद्यार्थियों में ऊर्जा का संचार होता है. बीए की छात्रा पूजा ने बताया कि प्रेमचंद की कहानी हमें सफलता के लिए मेहनत करने की प्रेरणा देती हैं. जन भागीदारी शिक्षक छाया राय ने आभार जताया. कार्यक्रम में बीए तथा एमए के विद्यार्थियों की सक्रिय उपस्थिति रही।

ताजासमाचार ग्रुप से जुड़ने लिंक मांग सकते हैं। वाट्सएफ नम्बर 94 2462 9494 से । या न्यूज के नीचे जाए और दिए गए वाट्सएफ जवाइन निर्देश बॉक्स में दो बार क्लिक कर ग्रुप में ज्वाइन हो सकते हैं। संतोष दुबे, सिवनी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *