सिवनी। 02 अक्टूबर बुधवार को सुबह 8:30 बजे से अहिंसा के प्रतिपालक राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी व भूतपूर्व यशस्वी प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री जी की जन्म जयंती (विश्व अहिंसा दिवस) के अवसर पर मध्य प्रदेश की धर्म नगरी सिवनी के ह्रदय स्थल शुक्रवारी गांधी चौक के परिसर मे नगर पालिका परिषद के तत्वावधान मे सर्व धर्म प्रार्थना सभा का आयोजन किया गया।
जिसके प्रारंभ मे सभी धर्मो के प्रतिनिधियों द्वारा पूज्यनीय महात्मा गांधी जी के चित्र मे फूल माल व पुष्पांजलि समर्पित कर दीप प्रज्ज्वलन किया गया। तदुपरांत सभी समुदाय ( जैन, बौद्ध , सिक्ख, ईसाई , मुस्लिम, हिन्दु , वैदिक, ब्राह्मण, यादव) के प्रतिनिधियो द्वारा वारी वारी अपने अपने धर्मो के हिसाब से विद्वान जनो ने प्रार्थना की ।
जिसमे जैन समाज के प्रतिनिधि के रूप नगर के विद्वान श्री धन्य कुमार जी दिवाकर ने प्रार्थना के रूप मे णमोकार मंत्र, मंगलाचरण, भक्तामर के श्लोक व मेरी भावना का पाठ किया। कार्यक्रम के अंत मे नगर पालिका द्वारा सभी धर्मो के प्रतिनिधिओ का साल व श्री फल से सम्मान किया गया।
ताजासमाचार ग्रुप से जुड़ने लिंक मांग सकते हैं। वाट्सएफ नम्बर 94 2462 9494 से । या न्यूज के नीचे जाए और दिए गए वाट्सएफ जवाइन निर्देश बॉक्स में दो बार क्लिक कर ग्रुप में ज्वाइन हो सकते हैं। संतोष दुबे, सिवनी।