सिवनी। नवरात्रि पर्व के चलते पुलिस व्यवस्था चाक चौबंद रहे इसके लिए जिले में पड़ोसी जिले छिंदवाड़ा व जबलपुर से फोर्स बुलाया गया है। यहां लगभग 150 जवान ड्यूटी में तैनात हैं। जबलपुर की छठवीं बटालियन और छिंदवाड़ा की आठवीं बटालियन के जवानों के ठहरने की उचित व्यवस्था बनाए रखे जाने के लिए यहां आर आई कार्यालय के पीछे लाखों करोड़ों की बिल्डिंग बनी हुई है। पुलिस हाउसिंग के अंतर्गत उक्त बिल्डिंग में जहां जवानों को ठहराया गया है वहां अत्यधिक गंदगी का आलम है।
यहां के शौचालय, बाथरूम इतने ज्यादा गंदे हैं कि यहां जाने से जवानों का मन कतरा रहा है। इसके साथ ही जगह-जगह मकड़ी के जाले लगे हुए हैं। इसके साथ ही यहां मौजूद जवानो ने बताया कि कुछ जगह की साफ-सफाई उन्होंने स्वयं की व्यवस्थाओं कर दूसरों से करवा लिया है।
इस मामले में आरआई नायडू ने बताया कि पुलिस बल को जहां ठहराया गया है वहां पानी की उचित व्यवस्था कर दी गई है। साथ ही साफ-सफाई के लिए सफाई कर्मी लगा दिए गए हैं। उक्त बिल्डिंग पुलिस हाउसिंग के अंतर्गत है और वह कई दिनों से बंद पड़ी थी। जिसके कारण वहां जाला लगे हैं और गंदगी हो गई थी।
ताजासमाचार ग्रुप से जुड़ने लिंक मांग सकते हैं। वाट्सएफ नम्बर 94 2462 9494 से । या न्यूज के नीचे जाए और दिए गए वाट्सएफ जवाइन निर्देश बॉक्स में दो बार क्लिक कर ग्रुप में ज्वाइन हो सकते हैं। संतोष दुबे, सिवनी।