मध्य प्रदेश शिक्षा सिवनी

दीक्षांत समारोह में नीलू साहू ने प्राप्त किया गोल्ड मेडल

सिवनी/खेरापलारी। राजा शंकर शाह यूनिवर्सिटी छिंदवाड़ा में दिनांक 27 सितंबर दिन शुक्रवार को दीक्षांत समारोह में  रामभरोस साहू की सुपुत्री नीलू साहू को (M.A. Philosophy) एम ए फिलोसोफे मे गोल्ड मेडल प्राप्त करने पर राजपाल द्वारा सम्मानित किया गया गवर्नर राज्यपाल द्वारा राजा शंकर शाह यूनिवर्सिटी छिंदवाडा मे नीलू साहू ने परिवार के साथ-साथ समाज को गौरवांवित किया।

उनके उज्जवल भविष्य की कामना क्षेत्रवासियों शिवपाल ठाकुर, विष्णु शर्मा, शिवकुमार विश्वकर्मा, डॉ अजय सिंह ठाकुर, यशवंत साहू, चांद शरद गोलू ठाकुर, राजेश बघेल, रामकुमार साहू, नारायण दास साहू, विजय साहू, सतीश साहू, चुरामन बघेल, रमन सिंह ठाकुर, प्रिंस साहू, राकेश साहू, राजू साहू, अशोक साहू, नारायण साहू, संजय ठाकुर, सुरेश ठाकुर, मनोज साहू, संजय साहू, मोहन साहू, आशा डेहरिया, मुकेश साहू, अजय, विजय अग्रवाल, केदार सिंह ठाकुर, रविंद्र ठाकुर, विनोद ठाकुर, देव सिंह पटेल, ठाकुरदास ठाकुर ने किया।

राज्यपाल के हस्ते सम्मानित हुईं डीपी चतुर्वेदी कॉलेज की छात्रा – राजा शंकर शाह विश्वविद्यालय मेरिड लिस्ट में प्रथम स्थान प्राप्त कर जिले का नाम रोशन किया।

राजा शंकर शाह विश्वविद्यालय, छिंदवाड़ा के प्रथम दीक्षांत समारोह में डीपी चतुर्वेदी कॉलेज सिवनी की छात्रा राज्यपाल के हस्ते सम्मानित हुई। इसमें शिखा पाराशर पिता भागवत प्रसाद पाराशर ने एमएसडब्ल्यू में स्वर्ण पदक अर्जित किए।

शुक्रवार को विश्वविद्यालय का प्रथम दीक्षांत समारोह संपन्न हुआ। कार्यक्रम में मध्यप्रदेश के राज्यपाल मंगू भाई पटेल एवं उच्च शिक्षा मंत्री इंदर सिंह परमार, छिंदवाड़ा सांसद बंटी विवेक साहू, कुलगुरु डॉ. लीला भलावी सहित अन्य गणमान्य मौजूद रहे।

इस उपलब्धि पर संस्था के चेयरमेन डॉ. केके चतुर्वेदी एवं प्राचार्य डॉ. अमिता चतुर्वेदी सहित समस्त प्राध्यापकों ने खुशी जताई।

प्रीती इडपाचे

प्रीती इडपाचे नर्सिंग हेल्थ आफिसर चक्की खमरिया को राजा शंकर शाह इनवर सीटी के पृथम दीक्षांस समारोह में माननीय राज्यपाल महोदय के द्वारा एम एस डब्लू में गोल्ड मेडल से सम्मानित किया गया इस अवसर पर एम आई श्री मति एस परते , गणेश इडपाचे उपस्थित रहे इस खुशी के अवसर पर अपना परिवार के सभी वरिष्ठ जनों एवं कनिष्ठ जनों में खुशी की लहर व्याप्त है और खुशीया बांटने वाले श्री मति पृमिला इडपाचे, नानी पुनिया उइके केवल परते ,सुरेश,उमेश कुमेद उइके डां परमानंद इडपाचे डा ज्योति ठाकुर,योगीराज इडपाचे , डां नीलम इडपाचे कपिल शिखा परते एवं उनके सभी पृसंसको ने इस उपलब्धि पर भूरी भूरी पृसंसा किया है।

ताजासमाचार ग्रुप से जुड़ने लिंक मांग सकते हैं। वाट्सएफ नम्बर 94 2462 9494 से । या न्यूज के नीचे जाए और दिए गए वाट्सएफ जवाइन निर्देश बॉक्स में दो बार क्लिक कर ग्रुप में ज्वाइन हो सकते हैं। संतोष दुबे, सिवनी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *