देश मध्य प्रदेश शिक्षा सिवनी

बरघाट कॉलेज के 6 छात्र/छात्राओं को मिला स्वर्ण पदक

राजा शंकर शाह विश्वविद्यालय छिंदवाड़ा के प्रथम दीक्षांत समारोह में शासकीय महाविद्यालय बरघाट के 6 छात्र/छात्राओं को स्वर्ण पदक

सिवनी/बरघाट। राजा शंकर शाह वि.वि. छिंदवाड़ा के प्रथम दीक्षांत समारोह में शासकीय महाविद्यालय बरघाट के पुस्तकालय एवं सूचना विज्ञान विभाग के शैक्षणिक सत्र 2019- 20] 2020-21 और 2021-22 के छात्र/छात्राओं को महामहिम राज्यपाल मंगूभाई पटेल तथा म.प्र.शासन के उच्च शिक्षा मंत्री श्री इन्दर सिंह परमार द्वारा विश्वविद्यालय में प्रथम स्थान प्राप्त करने पर स्वर्ण पदक प्रदान किया गया।

इस अवसर पर विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. लीला भलावी कुल सचिव डॉ. युवराज पाटिल सहित विश्वविद्यालय के सभी अधिकारी उपस्थित थे। महाविद्यालय में पुस्तकालय एवं सूचना विज्ञान के विभागाध्यक्ष डॉ. प्रदीप त्रिवेदी ने भी अपनी उपस्थिति इस कार्यक्रम में दर्ज करवायी। कार्यक्रम में स्वर्ण पदक विजेताओं में शैक्षणिक सत्र 2019-20 एम.लिब में कु. सपना बघेल सत्र 2019-20 बी. लिब में कु. आरती हटवार सत्र 2020-21 में एम.लिब में कु. आरती हटवार 2020-21 बी. लिब में कु. भूमिका बघेल सत्र 2021-22 एम.लिब में अंकित शुक्ला सत्र 2021-22 बी. लिब में संगीता जाटव।

महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो. सी.बी. झारिया ने बताया है कि यह महाविद्यालय के गर्व की बात है कि दीक्षांत समारोह में महाविद्यालय के छात्र/छात्राओं ने स्वर्ण पदक प्राप्त किया है।

जनभागीदारी समिति के अध्यक्ष श्री देवेन्द्र राहंगडाले ने छात्र/छात्राओं की इस उपलब्धि पर उन्हें बधाई दी है तथा उन्होनें अपने वक्तत्व में कहा कि गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान करना तथा उत्तम शैक्षणिक वातावरण निर्मित करना उनकी प्रथम प्राथमिकता है।

उन्होनें आशा व्यक्त की महाविद्यालय के अन्य छात्र/छात्रायें इस उपलब्धि पर उत्साहित होगें तथा वह भी स्वर्ण पदक प्राप्त करने हेतु प्रयास करें।

महाविद्यालय में पदस्थ वरिष्ठ प्राध्यापक डॉ. बी.एल. इनवाती डॉ. हरिहर सोलंकी सहित महाविद्यालय के अधिकारी/कर्मचारियों तथा जनभागीदारी समिति के सदस्यों ने सभी छात्र/छात्राओं को बधाई दी।

नीलू साहू को मिला गोल्ड मेडल

खैरा पलारी। राजा शंकर शाह यूनिवर्सिटी छिंदवाड़ा में दिनांक 27 सितंबर दिन शुक्रवार को दीक्षांत समारोह में रामभरोस साहू की सुपुत्री नीलू साहू को (M.A. Philosophy) मे गोल्ड मेडल प्राप्त करने पर राजपाल द्वारा सम्मानित किया गया गवर्नर राज्यपाल द्वारा राजा शंकर शाह यूनिवर्सिटी छिंदवाडा मे नीलू साहू ने परिवार के साथ-साथ समाज को गौरवांवित किया | उनके उज्जवल भविष्य की कामना क्षेत्र वासियों शिवपाल ठाकुर विष्णु शर्मा शिवकुमार विश्वकर्मा डॉ अजय सिंह ठाकुर यशवंत साहू चांद शरद गोलू ठाकुर राजेश बघेल रामकुमार साहू नारायण दास साहू विजय साहू सतीश साहू जी चुरामन बघेल रमन सिंह ठाकुर एकता कॉलोनी प्रिंस साहू राकेश साहू राजू साहू अशोक साहू भोमा नारायण साहू संजय ठाकुर सुरेश ठाकुर शिक्षक मनोज साहू संजय साहू मोहन साहू आशा डेहरिया जनपद सदस्य मुकेश साहू अजय विजय अग्रवाल केदार सिंह ठाकुर रविंद्र ठाकुर ट्रांसपोर्ट विनोद ठाकुर डूंडा सिवनी देव सिंह पटेल ठाकुरदास ठाकुर खमरिया ने किया।

ताजासमाचार ग्रुप से जुड़ने लिंक मांग सकते हैं। वाट्सएफ नम्बर 94 2462 9494 से । या न्यूज के नीचे जाए और दिए गए वाट्सएफ जवाइन निर्देश बॉक्स में दो बार क्लिक कर ग्रुप में ज्वाइन हो सकते हैं। संतोष दुबे, सिवनी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *