क्राइम खेल मध्य प्रदेश राजनीति सिवनी

झिंझरई में 19 सितंबर 24 को विशेष ग्राम सभा की हुई बैठक

सिवनी। कार्यालय कलेक्टर पंचायत जिला सिवनी मध्यप्रदेश के स्टेट सामाजिक समीक्षा भोपाल के पत्र क्रमांक/243/mps -4 sa 163/2024 भोपाल दिनाक 29/5/2024 के परिप्रेक्ष्य मध्यप्रदेश पंचायत एवम ग्राम स्वराज्य अधिनियम 1993 की धारा (6) 1 के निहित प्रावधानों के तहत सामाजिक अंकेक्षण हेतु ग्राम पंचायत झिंझरई में विशेष ग्राम सभा बैठक हुई जिसमें कलेक्टर प्रतिनिधि के रूप में  कर्णेश शिवेदी उपयात्री ,लेखन कार्य हेतु  प्रमोद कुमार चौधरी उच्च श्रेणी शिक्षक हायर सेकेंड्री स्कूल झिंझरई ,और सामाजिक अंकेक्षण दल से श्रीमती इन्दिरा नाग, ज्योति, सुनीता कुलस्ते, रामप्रसाद साहू पहुंचे।

विशेष ग्राम सभा की अध्यक्षता  शिवनंदन तेकाम ने किए और ग्राम सभा में अनेको भ्रष्टाचार गमन की ग्रामीणों ने लिखित शिकायत किए अब देखना है कि  कलेक्टर संज्ञान लेगी की नई ग्राम सभा में 2021- 2022, और 2022- 2023 के साथ 2024 के कार्यों का वाचन हुआ। फिर ग्रामीणों से शिकायत पत्र प्राप्तकीय जिसमे पंचायत 11 बजे से 5 बजे तक नही खुलत।  वही पंचायत में बिजली नही है।  डिजिटल ई कक्ष बंद है।  कंप्यूटर, प्रिंटर लैपटॉप सचिव सरपंच अपने घर में रखे है। जिससे आमजन के काम नही हो पाते। सेलबाड़ा के पवार हाउस सी सी सड़क बिना बनाए मार्च 2023 का वित्तीय गमन की जांच, बेसिन मशीन बिना खरीदे फर्जी बिल लगाकर पैसे का गमन,एवम अनेक वित्तीय गमन घुटालो की शिकायत ग्रामीणों ने किए जो जांच का विषय है।

ताजासमाचार ग्रुप से जुड़ने लिंक मांग सकते हैं। वाट्सएफ नम्बर 94 2462 9494 से । या न्यूज के नीचे जाए और दिए गए वाट्सएफ जवाइन निर्देश बॉक्स में दो बार क्लिक कर ग्रुप में ज्वाइन हो सकते हैं। संतोष दुबे, सिवनी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *