सिवनी। सोमवार को सिवनी जिला मुख्यालय समेत जिले भर में गणेश प्रतिमाओं का विसर्जन हुआ वहीं लखनवाड़ा वैनगंगा नदी में शासन प्रशासन की उचित व्यवस्थाओं के बीच गणेश प्रतिमाओं का विसर्जन किया गया। वेनगंगा नदी तट के घाट को सुधारा गया। इसके साथ ही शंकराचार्य (छिंदवाड़ा) चौक स्थित गणेश मंदिर में सोमवार को संध्या आरती में 91 किलो लड्डुओं का प्रसाद भगवान गणेश को अर्पित कर प्रसाद वितरण किया गया। कन्याभोज में कन्याओं को पैर धोकर तिलक लगाकर गणेश मंदिर में कन्यभोज कराया गया। 17 सितंबर हवन पूजन आरती के पश्चात महाप्रसाद वितरण किया जायेगा।
विसर्जन स्थलों का अधिकारियों ने किया निरीक्षण – दस दिवसीय गणेश उत्सव का समापन मंगलवार को गणेश प्रतिमाओं के विसर्जन के साथ अनंत चतुर्दशी पर होने जा रहा है। जिला मुख्यालय में प्रशासन ने प्रतिमा विसर्जन के लिए मठ मंदिर, दलसागर व वैनगंगा तट लखनवाड़ा में बड़े कुण्ड का निर्माण कराया है। जहां अधिकांश प्रतिमाएं विसर्जित कराने का प्रयास है। जिला प्रशासन ने विसर्जन स्थल पर सुरक्षा व्यवस्था की जरूरी तैयारियां कर ली हैं। प्रशासनिक अधिकारियों ने पुलिस टीम के साथ विसर्जन स्थलों का निरीक्षण कर जरूरी व्यवस्था की जानकारी लेकर निर्देश दिए। इस दौरान एसडीएम, सिटी मजिस्ट्रेट, सीएसपी सिवनी, थाना प्रभारी कोतवाली, थाना प्रभारी यातायात, नगर पालिका सीएमओ व अन्य विभागों का अमला उपस्थित रहा।
ताजासमाचार ग्रुप से जुड़ने लिंक मांग सकते हैं। वाट्सएफ नम्बर 94 2462 9494 से । या न्यूज के नीचे जाए और दिए गए वाट्सएफ जवाइन निर्देश बॉक्स में दो बार क्लिक कर ग्रुप में ज्वाइन हो सकते हैं। संतोष दुबे, सिवनी।