सिवनी। प्रांतीय योग प्रशिक्षक शिक्षक अध्यापक संघ मध्य प्रदेश भोपाल अध्यक्ष मनोहर सिंह राजपूत एवं संगठन सचिव देवी दयाल भारती की मुख्य अतिथि में , बीएस गहलोत प्रबुद्ध वर्ग के अध्यक्ष, जितेंद्र शरणागत प्रांतीय सदस्य के विशिष्ट आतिध्य में शासकीय तिलक हाई स्कूल सिवनी में आयोजित हुई।
इस कार्यशाला में महिला प्रकोष्ठ प्रांतीय अध्यक्ष श्रीमती धर्मशिला दुबे एवं प्रांतीय सचिव श्रीमती संगीता बंदे उपस्थिति रही। श्रीमती जस्सी थॉमस जी जिला क्रीडा अधिकारी सिवनी की विशिष्ट उपस्थिति भी इस कार्यशाला में रही।
संभागीय कार्यशाला में सिवनी, मंडला, बालाघाट, छिंदवाड़ा, जबलपुर, कटनी, डिंडोरी के लगभग 50 पदाधिकारी उपस्थित हुए। कार्यशाला प्रारंभ में मां सरस्वती की प्रतिमा पर उपस्थित अतिथियों के द्वारा माल्यार्पण किया गया ।
तत्पश्चात अतिथियों का स्वागत क्रमशः ल सिंगरौली, मुन्नालाल बघेल देवेंद्र ठाकु,र श्री तिवारी, श्री सनोडिया द्वारा माल्यार्पणसे किया गया। कार्यशाला प्रारंभ में सेवानिवृत्ति योग शिक्षक वीर सिंह इनवाती, सुरेश साहू तथा पूर्व प्राचार्य दशरथ लाल धुर्वे का फूल माले ,शाल, श्रीफल से उन्हें सम्मानित किया गया।
योग प्रभारी मुन्नालाल बघेल ने बताया कि यह कार्यशाला जिला स्तर पर एवं संभाग स्तर पर योग को निशुल्क रूप से सभी जन-जन तक योग को पहुंचाना, समस्त छात्राओं तक पहुंचाना एवं संगठन को और विस्तारित करने पर चर्चा ।
कार्यशाला में मनोहर सिंह राजपूत अध्यक्ष ने अपने उद्बोधन में योग को योग के माध्यम से स्कूल स्तर पर योग क्लब के गठन के माध्यम से योग को बढ़ाना । जिला स्तर पर संगठन का विस्तार करना, संगठन क्यों जरूरी है, संगठन क्यों बने, इस पर विस्तार से चर्चा की।
प्रांत संगठन सचिव श्री भारती ने योग कितना महत्वपूर्ण है योग से हमें क्या-क्या लाभ हो सकते हैं ,तथा सेवा निवृत शिक्षक एवं अन्य विभाग के साथियों को योग की कितनी आवश्यकता है उसपर अपने विचार व्यक्त किया। कार्यशाला को राजकुमार ठाकुर के अलावा विभिन्न जिलों से आए हुए संगठन के अध्यक्षों ने भी संबोधित किया।
कार्यशाला में प्रांतीय योग प्रशिक्षित शिक्षक अध्यापक संघ मध्य प्रदेश भोपाल के अंतर्गत जबलपुर संभाग के पदाधिकारी का भी सर्वसम्मति से प्रांतीय पदाधिकारी की उपस्थिति में निर्वाचित किए गए, जिनमें संभागीय अध्यक्ष दिनेश तिवारी,उपाध्यक्ष देवेंद्रसिंह ठाकुर , सचिव संगठन सचिव, सहसचिव कार्यकारिणी सदस्य बनाए गए।
अंत मैं मनोहर सिंह राजपूत प्रांत अध्यक्ष के द्वारा उपस्थित संभागीय जबलपुर के अंतर्गत समस्त जिलों के पदाधिकारी को नियमित योग करने की शपथ दिलाई गई।
आभार प्रदर्शन देवेंद्र सिंह ठाकुर व्यायाम निर्देशक सिवनी के द्वारा किया गया तथा संपूर्ण कार्यशाला की कार्य योजना का संचालन शिरीष कुमार तिवारी व्यायाम शिक्षक सिवनी के द्वारा संपन्न कराई गई । अंत में समस्त पदाधिकारी सामूहिक रूप से शांति पाठ कर कार्यशाला समापन की घोषणा की गई।
ताजासमाचार ग्रुप से जुड़ने लिंक मांग सकते हैं। वाट्सएफ नम्बर 94 2462 9494 से । या न्यूज के नीचे जाए और दिए गए वाट्सएफ जवाइन निर्देश बॉक्स में दो बार क्लिक कर ग्रुप में ज्वाइन हो सकते हैं। संतोष दुबे, सिवनी।