सिवनी। पैग़म्बरे इस्लाम और सारी दुनिया में शांति और अमन के प्रचारक हज़रत मुहम्मद साहब की यौमे पैदाइश यानी जन्मदिन के अवसर पर 16 सितंबर सोमवार को ईद-मिलादुन्नबी मनाया गया।
इसे मनाने के लिए पिछले तीन चार दिनों से तैयारियां की जा रही थी जिसके चलते शहर को आकर्षक साज सज्जा के साथ सजाया गया था और। ईद-मिलादुन्नबी के मौके पर अकीदतमंदों ने खुशी का इजहार करते हुए एक-दूसरे को मुबारकबाद दी।
हर साल की तरह इस साल भी एक विशाल जुलूस निकाला गया। जिसमें हजारों की संख्या में लोग शामिल हुए। जुलूस में शामिल बच्चों से लेकर युवा और बुजुर्गो ने मुहम्मद साहब की शान में नारे लगाए। शहर के अनेक स्थानों में लोगों ने पंडाल लगाकर जुलूस में शामिल लोगों का स्वागत इस्तकबाल किया। जगह जगह ठंडे पानी, शरबत, फुरुट, मिठाइयों का वितरण किया गया। विशाल जुलूस शहर के निर्धारित मार्गो से होते हुए म्युनिसिपल ग्राउंड पहुंचा।
लगभग चार घंटों तक विशाल जुलूस में शामिल लोगों ने अदब और एहतेराम के अपनी उपस्थिति दर्ज कराई। यहां पुलिस प्रशासन पूरी तरह चाक-चौबंद नजर आया। जुलूस समापन के पहले समापन स्थल म्युनिसिपल ग्राउंड में तकरीर का आयोजन हुआ जिसमें लोगों से मुहम्मद साहब के पदचिन्हों पर चलने की बात कही गई। बता दे की सिवनी जिला मध्य प्रदेश के उन जिलों में शामिल है जहां शहर में सबसे बड़ा जुलूस निकाला जाता है। यहां सांप्रदायिक सौहार्द की मिसाल पेश करते हुए दूसरे समाज के लोग भी जुलूस में शामिल लोगों का इस्तकबाल करते हैं।
ताजासमाचार ग्रुप से जुड़ने लिंक मांग सकते हैं। वाट्सएफ नम्बर 94 2462 9494 से । या न्यूज के नीचे जाए और दिए गए वाट्सएफ जवाइन निर्देश बॉक्स में दो बार क्लिक कर ग्रुप में ज्वाइन हो सकते हैं। संतोष दुबे, सिवनी।