देश मध्य प्रदेश शिक्षा सिवनी स्वास्थ्य

कॉलेज की छात्राओं को दी गई एचआईवी की जानकारी

सिवनी। नेताजी सुभाष चंद्र बोस कन्या महाविद्यालय में शनिवार को 107 छात्राओं और शिक्षकों को तथा जिला स्तरीय ट्रेनिंग में 31 CHO STAFF को फौजिया अंजुम मैडम द्वारा एचआईवी के कारण बताते हुए बचाव बताए गए साथ ही sti की जानकारी दी गई। साथ ही समस्त वीडीआरएल समस्त गर्भवती महिलाओं की एचआईवी एवं टीआरएल जांच करवाने के लिए कहा गया और जिस भी एएनसी महिला का वीडीआरएल एचआईवी रिएक्टिव पाया जाता है उसे जिला अस्पताल में डीएसआरसी आईसीटीसी में भेजने के लिए कहा गया।
संपूर्ण सुरक्षा केंद्र से ललिता सनोडिया एवं ज्योति चंद्रवंशी द्वारा IEC material वितरित करते हुए संपूर्ण सुरक्षा कार्यक्रम की जानकारी दी गई एवं एचआईवी एड्स एक्ट 2017 की जानकारी देते हुए मरीजों की जानकारी गोपनीय रखने के लिए कहा गया एवं मरीज के साथ भेदभाव न करने संबंधी कहा गया।

नेताजी सुभाष चंद्र बोस स्कूल में 200 छात्राओं और छात्रों को आईसीटीसी काउंसलर अशोक गोवंशी द्वारा एचआईवी के चार कारण बताए गए एवं बचाव के उपाय बताए गए डीएसआरसी काउंसलर फौजिया अंजुम मैडम द्वारा sti की जानकारी दी गई और आईसीटीसी Lt शिवा खालिद एचआईवी एक्ट के बारे में जानकारी दी गई। इस मौके पर राष्ट्रीय स्वास्थ्य किशोर परामर्शदाता मानसी पनागर भी मौजूद थी।

ताजासमाचार ग्रुप से जुड़ने लिंक मांग सकते हैं। वाट्सएफ नम्बर 94 2462 9494 से । या न्यूज के नीचे जाए और दिए गए वाट्सएफ जवाइन निर्देश बॉक्स में दो बार क्लिक कर ग्रुप में ज्वाइन हो सकते हैं। संतोष दुबे, सिवनी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *