सिवनी। विकासखंड घंसौर अंतर्गत सेलूआ और डुंगरिया से समीप की पुलिया छतिग्रस्त हो गई। बारिश के कारण अत्यधिक खराब हो जाने से यहां से गुजरने वाले वाहन चला को रही गुरु को खासी डिकटों का सामना करना पड़ रहा है।
जनपद पंचायत घंसौर के सुदूर आदिवासी ग्राम डुंगरिया से सेलुआ मार्ग में अधिक बारिश से पुलिया का आधा हिस्सा बह गया है। लोहे की रॉड निकल गई है और दोनो ओर बरगी बांध का पानी भरा है।
उक्त मार्ग से प्रतिदिन सैकड़ों साइकिल, मोटर साइकिल, जीप, बस, टैक्टर का आना जाना लगा रहता है। क्षतिग्रस्त पुलिया के कारण यहां से गुजरने वाले वाहनों के पहिए फस रहे हैं।जिसके कारण दुर्घटनाएं हो रही है। कही बड़ी दुर्घटना न हो जाए इसका समाजसेवी नारायण बैजनाथ पटेल झिंझरई निवासी ने जिला प्रशासन से मांग की है कि पुलिया का सुधार कार्य शीघ्र किया जाए।
ताजासमाचार ग्रुप से जुड़ने लिंक मांग सकते हैं। वाट्सएफ नम्बर 94 2462 9494 से । या न्यूज के नीचे जाए और दिए गए वाट्सएफ जवाइन निर्देश बॉक्स में दो बार क्लिक कर ग्रुप में ज्वाइन हो सकते हैं। संतोष दुबे, सिवनी।