सिवनी/छपारा। जिला शिक्षक कल्याण सहकारी समिति जिला-सिवनी के तत्वावधान में छपारा में शिक्षक अभिनंदन समारोह गुरुवार 5 सितंबर शिक्षक दिवस पर मनाया जाएगा।
शिक्षकों ने बताया कि शिक्षा राष्ट्र के विकास का सोपान होती है। शिक्षक एवं गुरुजन ही, समाज के, राष्ट्र की शिक्षा के आधार स्तम्भ होते हैं। इनसे ही एक सभ्य, उन्नत और श्रेष्ठ समाज का निर्माण एवं पहचान होती है।
5 सितंबर को विधायक रजनीश हरवंश सिंह ठाकुर के मुख्य आतिथ्य, नगर परिषद व जनपद पंचायत छपारा से अध्यक्ष-श्रीमती निशा सुरेश पटेल, श्रीमान सदम सिंह बरकड़े, अध्यक्ष शिक्षा समिति-श्रीमान शिवकांत सिंह ठाकुर, प्रभात ठाकुर, के विशिष्ट आतिथ्य एवं अध्यक्ष जि.शि.क.स.स. सिवनी- दुर्गाशंकर श्रीवास्तव की उपस्थिति में शिक्षक दिवस 2024 के अवसर पर विकासखंड के सभी शिक्षकों का अभिनंदन किया जाएगा।
कार्यक्रम दिनांक- 5 सितम्बर 2024, दिन गुरुवार, दोप. 2 बजे से सायं 6 बजे तक आयोजन स्थल कृषि उपज मंडी प्रांगण, छपारा, में होगा।
ताजासमाचार ग्रुप से जुड़ने लिंक मांग सकते हैं। वाट्सएफ नम्बर 94 2462 9494 से । या न्यूज के नीचे जाए और दिए गए वाट्सएफ जवाइन निर्देश बॉक्स में दो बार क्लिक कर ग्रुप में ज्वाइन हो सकते हैं। संतोष दुबे, सिवनी।