सिवनी। पूज्यपाद गुरुदेव की पुण्य स्मृति में पितृ पक्ष पर सिवनी में आयोजित इस 108 भागवत कार्यक्रम में आप भी अपने पितरों की शांति या भक्ति भावना से यजमान बन सकते हैं। आचार्य हितेंद्र पाण्डेय, मातृधाम संपर्क – 9755974899
श्री मद्भागवत महापुराण 108 पारायण एवं कथा गणेश, सूर्य, विष्णु, शिव, एवं ललिता महायज्ञ
स्थान – सिवनी मध्यप्रदेश में शंकराचार्य मण्डपम् (राशि व बाहुवली) लॉन बारापत्थर में दिनांक – 19 से 26 सितम्बर 2024 तक (पितृ पक्ष द्वितिया से नवमीं तक)
यह कथा बड़ी ही पवित्र है, एक बार के श्रवण मात्र से समस्त पाप राशि को मस्म कर देती है यदि श्राद्ध (पितृपक्ष) के समय इसका पाठ किया जाय तो इसमें पितृगणों को बड़ी तृप्ति होती है, और नित्य पाठ करने से मोक्ष की प्राप्ति होती है।
पितृ पक्ष के पावन पर्व पर परम पूज्य ज्योतिष एवं द्वारका शारदा पीठाधीश्वर जगदगुरु शंकराचार्य ब्रम्हालीन स्वामी स्वारूपानंद सरस्वती जी महाराज के द्वितीय समाराधना के पुण्य अवसर पर 108 श्री मद्भागवत महापुराण महायज्ञ एवं गणेश, सूर्य, विष्णु, शिव एवं ललिता लक्षार्चन यज्ञ का भव्य एवं विशाल आयोजन पूज्य गुरुदेव की पावन जन्म स्थली सिवनी पूज्य गुरुदेव महाराज जी मध्यप्रदेश में शहर की हृदय स्थली शंकराचार्य मण्डपम् (राशि बाहुवली) लॉन में 19 से 26 सितम्बर 2024 तक (तदनुसार) विक्रम संवत 2081 पितृपक्ष द्वितीया से नवमी पर्यन्त किया जा रहा है कथा का वाचन – ब्रहृमलीन पूज्यपाद गुरुदेव के अनन्य कृपा पात्र श्री विद्या पूर्णाभिषिक्त शिष्य भागवत महापुराण के प्रखर एवं विद्वान वक्ता
आचार्य पं. श्री हितेन्द्र पाण्डेय जी महाराज के मुखारविन्द से होगा । अतः कथा श्रवण करने हेतु आप सादर आमंत्रित है।
पूज्य गुरुदेव ने हमारे सनातन धर्म को अमूल्य योगदान दिया है। अतः हम सभी का कर्तव्य है कि शिष्य एवं सनातन धर्मी होने के नाते अपने ● कर्तव्य का पालन करते हुए पूज्य गुरुदेव की स्मृति में होने वाले इस अत्यंत कार्यक्रम में अपने पूर्वजों की स्मृति में पोथी रखवाने एवं अन्य यज्ञो में या भाग लेने हेतु या किसी भी प्रकार का सहयोग हेतु निम्न नम्बरों में संपर्क कर सकते हैं।
9755974899, 9451227757, 9919988511, 9399035558, 8319766356, 9919988522
विशेष आग्रह- अपने गुरु भाई एवं इष्टमित्रों को इस कार्यक्रम की जानकारी अवश्य दे।
आयोजन – श्री शंकराचार्य शिष्य समूह एवं पूज्य गुरुदेव समाराधना समिति सिवनी।
ताजासमाचार ग्रुप से जुड़ने लिंक मांग सकते हैं। वाट्सएफ नम्बर 94 2462 9494 से । या न्यूज के नीचे जाए और दिए गए वाट्सएफ जवाइन निर्देश बॉक्स में दो बार क्लिक कर ग्रुप में ज्वाइन हो सकते हैं। संतोष दुबे, सिवनी।