सिवनी/छिंदवाड़ा। पड़ोसी जिले छिंदवाड़ा में लोकायुक्त की टीम ने कार्रवाई करते हुए कोतवाली में पदस्थ सब इंस्पेक्टर जीतेंद्र यादव को 50 हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ दबोचा है। लोकायुक्त की टीम गले में भगवे कलर का गमछा डालकर पहुंची थी। एक मामले को रफा दफा करने के एवज में रिश्वत की मांग की थी।
लोकायुक्त पुलिस ने सब इंस्पेक्टर को राजा की बगिया के सामने 50 हजार रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ा है। शहर के प्रज्ञा पुरम निवासी दुर्गेश सोनी से एक केस के निपटारे के लिए सब इंस्पेक्टर जीतेंद्र यादव ने एक लाख रुपए की मांग की थी। एसआई 25 हजार रुपए की पहली किस्त जीतेंद्र से ले चुका था। गुरुवार 50 हजार की दूसरी किश्त लेते समय लोकायुक्त के हात्थे चढ़ गया।
पीड़ित दुर्गेश सोनी ने बताया कि पिछले दिनों उसके खिलाफ रवि मालवीय के द्वारा सुपारी देने के नाम पर एक शिकायत दर्ज की गई थी। इस शिकायत के बाद जितेंद्र यादव को एसआई ने जबरन घर से उठा लिया। बाद में मामले को रफा दफा करने के लिए उन्होंने 1 लाख रुपए की डिमांड की थी। घर जाकर उन्होंने 25 हजार रुपए लिए भी। बाद में लगातार 75 हजार रुपए और देने का दबाव बना रहे थे। जिसके बाद मैंने लोकायुक्त पुलिस को शिकायत की। लोकायुक्त पुलिस ने तत्काल मामले की जांच शुरू करते हुए एसआई को रंगे हाथ पकड़ लिया है। सब इंस्पेक्टर को सर्किट हाउस ले जाकर लोकायुक्त टीम ने आगे की कार्रवाई की।
ताजासमाचार ग्रुप से जुड़ने लिंक मांग सकते हैं। वाट्सएफ नम्बर 94 2462 9494 से । या न्यूज के नीचे जाए और दिए गए वाट्सएफ जवाइन निर्देश बॉक्स में दो बार क्लिक कर ग्रुप में ज्वाइन हो सकते हैं। संतोष दुबे, सिवनी।