सिवनी। मध्य प्रदेश शासन के टेक्सटाइल विभाग द्वारा
क्राफ्ट डेमोंसट्रेशन कम अवेयरनेस कार्यशाला। प्रा चार्य श्रीमती वंदना तिवारी के सहयोग से तथा जिला समन्वयक विजय शुक्ला के मार्गदर्शन में आयोजित की गई थी।
इस कार्य कार्यशाला में विद्यालय के लगभग 40 छात्र छात्राओं ने टेराकोटा एवं बंबू के अंतर्गत हस्त कला सीखा तथा स्वयं उसे तैयार किया कार्यशाला के समापन अवसर पर सहायक निदेशक हस्तकला अर्जित सहारे ने कार्यशाला में उपस्थित होकर छात्र-छात्राओं से कार्यशाला की उपयोगिता की जानकारी ली एवं कार्यशाला का अवलोकन किया तथा कलाकारों को या निर्देशित किया कि जब भी विद्यालय को आपकी आवश्यकता हो अपनी हस्तकला बच्चों को अवश्य सीख कर सिवनी जिले की इस प्रमुख हस्तकला को बढ़ावा प्रदान करें।
इस कार्यशाला में विद्यालय की शिक्षिका श्रीमती सुहासिनी उपाध्याय का योगदान प्रसन्न नहीं रहा है कार्यशाला को संपन्न बनाने में जिला समन्वय श्री शुक्ला ने लगातार 3 दिन दिवस उपस्थित रहकर कार्यशाला में अपनी सहभागीता प्रदान की कार्यशाला के अंतिम दिवस पर सुनील पुंडे पचधार द्वारा विद्यालय को अपने हाथों से तैयार की गई हस्तकला की सामग्री एव रविंद्रठाकुर ने बंबू से तैयार की गई सामग्री भेंट स्वरूप प्रदान की।
इस कार्यशाला में प्रमुख रूप से बंबू हस्तकला में रविंद्र सिंह ठाकुर तथा टेराकोटा में सुनील पुंडे, श्रीमती निशा ठाकुर, सहयोग बाघमारे मनिष का योगदान सराहनीय रहा है। अंत में छात्रों ने अपने फीडबैक में इस प्रकार की कार्यशालाएं विद्यालय में लगातार आयोजित करने की बात कही। इस कार्यशाला में कुमारी लावण्या सनोडिया, पलक सनोडिया, पूर्णा गौतम, निकुज दुबे, धनंजय सनोडिया प्रषित एवं अन्य छात्राओं ने सहभागिता की।
ताजासमाचार ग्रुप से जुड़ने लिंक मांग सकते हैं। वाट्सएफ नम्बर 94 2462 9494 से । या न्यूज के नीचे जाए और दिए गए वाट्सएफ जवाइन निर्देश बॉक्स में दो बार क्लिक कर ग्रुप में ज्वाइन हो सकते हैं। संतोष दुबे, सिवनी।